भाजपा केन्द्रीय कार्यालय ने की प्रत्याशियों की घोषणा
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली - भारतीय जनता पार्टी ने एक लोकसभा सहित छत्तीसगढ़ , बिहार , राजस्थान और उत्तरप्रदेश के पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव हेतु अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा केंद्रीय कार्यालय की तरफ से एक ओर जहां उत्तरप्रदेश कज मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिये रघुराज सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया गया है , वही राजस्थान के सरदारशहर विधानसभा से अशोक कुमार सिंह और बिहार के कुरहानी विधानसभा से केदार प्रसाद गुप्ता को भाजपा ने अपना प्रत्याशी चुना है। उत्तरप्रदेश के खतौली विधानसभा से राजकुमारी सैनी और उत्तरप्रदेश के ही रामपुर विधानसभा से आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा से ब्रह्मानंद नेताम के नाम की घोषणा की गई है।
भानुप्रतापपुर से ब्रह्मानंद बने प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से भानुप्रतापपुर उपचुनाव हेतु प्रत्याशी के लिये ब्रह्मानंद नेताम के नाम की घोषणा की गई है। पार्टी ने नेताम पर एक बार फिर से विश्वास जताया है। बताते चलें कि ब्रम्हानंद नेताम भानुप्रतापपुर से वर्ष 2008 में विधायक रह चुके हैं , ये मनोज मंडावी को एक बार हरा चुके हैं। इनका नाम भी इस इलाके से चर्चा में है , आदिवासी संगठनों में इनकी पैठ अच्छी मानी जाती है। इस बार भाजपा आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में है। नेताम की समाज में पैठ का फायदा भाजपा को मिल सकता है।सूत्रों के अनुसार नेताम समेत पाँच नामों का पैनल हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय समिति को भेजा था। पार्टी के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि इस चुनाव में बतौर प्रत्याशी शामिल होने 17 नाम के प्रस्ताव मिले थे , जिनमें से शॉर्टलिस्टिंग के बाद पाच नामों को दिल्ली भेजा गया था। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिये 17 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.