गरीब परिवार जिनके पास न तो घर हैं न रोजगार मुलभुत सुविधाओं के लिए तरस रहे गरीब परिवार को अटल आवास भी छिना जा रहा : संतोष यदु
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- शिवसेना छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु बेघर गरीब परिवार को स्थाई पट्टा व पक्का मकान दिलाने की माँग लेकर जिला कलेक्ट्रेड़ पहुंचे जहाँ अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर गरीब परिवा जिनका न तो किसी मकान का पट्टा हैं न रहने के लिए घर मजबुर होकर जिला अस्पताल के सामने बने पुराने अटल आवास में रहने को मजबुर हैं जिनको नगर पालिका बलौदाबाजार ने तुगलकी फरमान जारी कर अटल आवास खाली करने तथा खाली नहीं करने पर घर का सामान फेंकने की घमकी दिया हैं गरीब परिवार जिनका खुद का न घर हैं न रोजगार लोगों के घरो में बर्तन मांजकर कपड़े धोकर तथा मजदुरी कर किसी भी तरिका से अपना और अपने परिवार का पेट पालकर जिवन यापन करने मजबुर हैं पिछले कई वर्षो से अटल आवास में रह रहे गरीब परिवार अब कहा जाएगे यदु ने कलेक्टर से माँग किया हैं की सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाए चल रहा है जिनका लाभ देते हुए गरीब वंचित परिवार को स्थाई पट्टा व पक्का मकान बनाकर देते हुए रोजगार की व्यवस्था किया जाना चाहिए जब तक किसी अन्य स्थान पर व्यवस्थान न किया जाए तब तक अटल आवास में रहने दिया जाए वही शिवसेना जिलाध्यक्ष मनहरन साहु ने अपर कलेक्टर से जल्द गरीब परिवार को मदत करने निवेदन किया जिसपर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं ज्ञापन सौंपने वालो में जिलाध्यक्ष मनहरन साहु , नगर अध्यक्ष गीता यादव , पुष्पा यादव एवं राजकुमारी , संध्या , संतोष यादव एवं सैंकड़ो गरीब परिवार के लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.