सीएसआर कालेज एथलीट रंभा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनि
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर...सीएसआर महाविद्यालय पीपरतराई कोटा के एथलीट खिलाड़ी रंभा जायसवाल का चयन बिलासपुर सेक्टर एथलेटिक्स टीम में हुवा है इस संबंध में जानकारी देते संस्था प्रमुख डॉ. रंजीत पवार ने बताया कि सीएस आर महाविद्यालय की होनहार महिला धावक रंभा जायसवाल का चयन 1500 मीटर दौड़ के लिए हुवा है इनका चयन इंटर कालेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में गोल्डमेडल जीतने पर हुवा है
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 नवम्बर 2002 तक पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी की मेजबानी में बंजारी मंदिर एथलेटिक्स मैदान पर आयोजित होगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मैडल जितने के लिए महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी स्वाति शर्मा व आदि प्रोफेसर ने बधाई व शुभकामनाएं दी है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.