परिक्षेत्रिय साहू समाज गुण्डरदेही ग्रामीण के पदाधिकारियो का हुआ गठन।
गुण्डरदेही । शुक्रवार को परिक्षेत्रिय साहू समाज गुण्डरदेही ग्रामीण की सामाजिक बैठक तहसील साहू सदन गुण्डरदेही मे रखी गई थी जिसमे 12 गांव के ग्रामीण पदाधिकारीगण शामिल हुए परिक्षेत्रिय साहू समाज गुण्डरदेही ग्रामीण के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कल्याण सिंह साहू उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष चन्द्रहास साहू व महिला उपाध्यक्ष श्रीमती केशवरी साहू ने अपने नए कार्यकारिणी का गठन करते हुए संरक्षक मधुकांत साहू श्रीमती निर्मला साहू सचिव डां भोलाशंकर साहू कोषाध्यक्ष ढ़ालसिंह साहू सह सचिव सतीश साहू प्रचार सचिव अमर सिंह श्रीमती देवबती साहू संगठन सचिव चन्द्रकांत साहू श्रीमती नेमीन साहू तहसील प्रतिनिधि प्रदीप साहू अंकेक्षक उत्तम साहू न्याय संयोजक खोरबाहरा साहू सह संयोजक चिंताराम साहू युवा प्रकोष्ठ विक्रम सिंह साहू सचिव खिलेश्वर साहू महिला प्रकोष्ठ श्रीमती पार्वती साहू सचिव रूमेशवरी साहू किसान प्रकोष्ठ राजाराम साहू अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ हरीशचन्द्र साहू को बनाया गया है परिक्षेत्रिय अध्यक्ष कल्याण सिंह साहू ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के विकास और उनके समस्याओं के निराकरण करने के लिए हमेशा तत्पर होकर कार्य करेंगे किसी भी मुद्दे और मामले को अपने वरिष्ठ सियानों की सलाह मशविरा कर निष्पक्ष निराकरण कर आदर्श स्थापित कर समाज के गतिविधियों को गति हम प्रदान करेंगे उपाध्यक्ष चन्द्रहास साहू ने कहा कि संगठन में सामाजिक पदाधिकारी विधिवत चुनकर ग्रामीण इकाई परिक्षेत्र और तहसील से आते हैं जो समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष गण रामआसरा साहू नाथूराम साहू वेदराम गिरधर साहू धन्नालाल किलेश्वर साहू मकसुदन साहू हेमंत साहू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष छबिलाल सार्वा भुषण साहू टेमन साहू राजेन्द्र साहू सनद साहू मन्नू साहू दानेश्वर साहू ईश्वर साहू चन्द्रकांत साहू मधुकांत साहू उपस्थित थे
*CNI News गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.