. छुरिया छत्तीसगढ़
रिपोर्टर ....राधेश्याम शर्मा छुरिया जिला राजनांदगांव
.... बालमेला में पहुंचे काग्रेंस महामंत्री
जिला काग्रेंस महामंत्री ग्रामीण जनपद सदस्य चुम्मन साहू ग्राम बेंदाडी में बाल मेला में पहुचें ।।
वनांचल क्षेत्र में बाल मेला साथ कबाड़ में जुगाड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया।।
चुम्मन साहू ने छात्र छात्राओं को सबोधित किया उज्जवल भविष्य के शिक्षा जरुरी है ।।
वनांचल क्षेत्र में शिक्षको के परिश्रम की सराहनीय योगदान है ।
.छुरिया ।।वनांचल क्षेत्र ग्राम बेंदाडी में अतिथि चुम्मन साहू महामंत्री युवा मितान समन्वयक खुज्जी विधानसभा बाल मेला में पहुंचकर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया, बाल मेला एंव कबाड़ में जुगाड़ के माध्यम से प्रदर्शनी आयोजित किया । छात्र छात्राओं को चुम्मन साहू ने शिक्षा महत्व विस्तार से समझाया एंव छात्र छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेला मेला का निरीक्षण किया । गुमान पटौती सरपंच बेंदाड़ी खिलेन्द साहू अशोक मरकाम एंव प्रभारी प्राचार्य ओमप्रकाश पटौती लोकेश साहू संकुल समन्वयक एवं पूरे स्टाफ टीचर मैडम समस्त ग्रामवासी एवं स्कूल के छात्र छात्राएं की उपस्थिति में
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.