सिवनी 3 नबंवर 2022 पैन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के तारतम्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय के माननीय सचिव महोदय के निर्देश अनुसार विधिक साक्षरता मिशन अभियान के तहत 11 नबंवर लोक अदालत तथा 12 नबंवर को होने वाली नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार श्रीमती राजेश्वरी सिंह ठाकुर पैरा लीगल वालंटियर द्वारा किया गया।
जिसमें अकबर वार्ड स्थित शासकीय महात्मा गांधी स्कूल बारापत्थर सिवनी में छात्र -छात्राओं को उनके अधिकार संबंधित जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया,बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में बताया। उन्हें मदद हेतु चाइल्ड लाइन नंबर 1098 की जानकारी दी तथा गुड टच बैंड टच के बारे मैं समझाया। इसके साथ ही उन्हें साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी उनके द्वारा किसी भी सन्देह मेल काॅल या मैसेज को अनदेखा करें।
एटीएम नम्बर,ओटिपी नंबर किसी को न बताएं छात्र -छात्राओं की समस्या की भी जानकारी ली गईं। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि स्कूल के गेट के बाहर सड़क पर ही गाड़ी खड़ी रहती है तथा सड़क पर ही फ्रूट्स का ठेला लगा है जिससे आवागमन बाधित होता है।आने जाने में दिक्कत होती है तथा पास ही पानी की दुकान है जहां लोगों की भीड़ होती है जिससे परेशानी होती है।
इसके साथ ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित पीएचई आफिस में सामूहिक रूप से लोगों को 11तारीख तथा 12 नबंवर को होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में प्रचार प्रसार किया अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का आग्रह किया। समता नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बारापत्थर के रहवासियों के द्वारा बताया गया कि उनके घर के पीछे सीवर लाइन नहीं है जिससे बदबू फैलती है। इमारत गिर ना जाए। इसके साथ ही एकता कालोनी, पालीटेक्निक कालेज के पीछे सी वी रमन वार्ड आदि सभी क्षेत्रों में साइबर अपराध के बारे में पास्को एक्ट घरेलू हिंसा, जन उपयोगी लोक अदालत स्थाई एवं निरन्तर लोक अदालत तथा 12 नबंवर को होने वाली नेशनल लोक अदालत की जानकारी दी गई। *सिवनी मध्यप्रदेश से सी एन आई न्यूज के लिए जयकुमार डहेरिया की रिपोर्ट।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.