संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
दिनांक 04.11.2022 थाना गातापार जिला खैरागढ़ - छुईखदान - गंडई (छ0ग0)
अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले आरोपीयो के उपर थाना गातापार पुलिस की बडी कार्यवाही।
132 पौवा देशी प्लेन मंदिरा जुमला 23.760 बल्क लीटर कीमती 14620.00 एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त पुरानी इस्तमाली डीआई पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 2064 किमती 130000(एक लाख तीस हजार) को किया गया जप्त।
आरोपी - 01. राजेन्द्र वर्मा पिता घनश्याम वर्मा उम्र 37 वर्ष।
02 दिनेश वर्मा पिता तुलाराम वर्मा उम्र 38 वर्ष दोनो साकिनान ढारा ओपी मोहारा थाना डोगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा , अति0 पुलिस अधीक्षक
श्रीमति नेहा पाण्डेय, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ श्री लाल चंद मोहले के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के हमराह में दिनांक 04.11.2022 को डीआई पिकअप वाहन पर शराब तस्करी करने वाले आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
दिनांक 04.11.2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति डीआई पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 2064 में अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब भरकर बिक्री करने कि नियत से ग्राम मुढीपार से ग्राम गुमानपुर की ओर जा रहे है कि सूचना पर गवाहो के साथ ग्राम गुमानपुर जाने वाले रोड पर पडने वाले विधुत उपकेन्द्र के पास ग्राम मुढीपार में हमराह स्टाफ के रेडकार्यवाही किया गया रेडकार्यवही के दौरान विधुत उप केन्द्र के पास शराब परिहवन करते पकडे आरोपियों के वाहन को तलाशी करने पर 132 पौवा देशी प्लेन मंदिरा बरामद किया जिसमें छ0ग0 शासन का सील लगा है आरोपियों का नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. राजेन्द्र वर्मा 2 दिनेश वर्मा ग्राम ढारा का रहने वाले बताये जिसके कब्जे से 132 पौवा देशी प्लेन शराब एवं पुरानी इस्तमाली वाहन डीआई पिकअप क्रमांक सीजी 10 सी 2064 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया एवं मामला अजामनतीय होने से माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष आरोपीयों को पेश कर ज्युडिश्यिल रिमांड लिया जाता है। उक्त कार्यवाही में. 542 राकेश काडे आर0 944 नरेन्द्र ठाकुर, 1446 तुमरेकी, 1327 प्रेमसागर बांधव, 1787 हेमन्त साहू का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.