छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में शिवसेना ने निभाया अहम भुमिका : संतोष यदु
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के गार्डन चौंक में शिवसैनिको ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना सृजन दिवस के अवसर पर शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु के मुख्य अतिथ्य में कार्यक्रम धुमधाम से संपन्न हुआ जिसकी तैय्यारी में पुरे जिलेभर के शिवसेना पदाधिकारीयो ने जिलाध्यक्ष मनहरन साहु के नेतृत्व में मातोश्री से छत्तीसगढ़ महतारी व बाला साहेब ठाकरे के तैलचित्र को शिवसैनिक अपने हाथ में लिए रैली निकालते हुए गार्डन चौंक पहुंचे जहांपर छत्तीसगढ़ के राजगीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत किया गया
जिसको संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु ने शिवसेना के संघर्षो को बताया की छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए हजारो शिवसैनिको ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया तब जाकर छत्तीसगढ़ नया राज्य बना लेकिन आज भी छत्तीसगढ़ीयो का राज नहीं आया हैं जिसके लिए शिवसेना आज भी संघर्ष कर रहा हैं । वही एक दुसरे को मिठाई खिलाकर सृजन दिवस की बधाई दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिला महासचिव भीखम यदु , ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , जिला सचिव शिवचंद निर्मलकर , राजेश ध्रतलहरे , जिला उपाध्यक्ष मनोजय यदु , रामसिंग सोनवानी , रोहित देवाँगन , गंगोत्री साहु , जिला कार्यकारणी सदस्य खिलेन्द्र सेन , लोकेश्वरी चौहान , गिरजा यादव , लक्ष्मीकांत पाठक , विधानसभा बलौदाबाजार अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े , तिल्दा नेवरा ब्लाँक अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा , बलौदाबाजार ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे , भाटापारा ब्लाँक अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा , कसड़ोल ब्लांक अध्यक्ष मुकेश कुमार साहु , ब्लाँक उपाध्यक्ष दिपक वर्मा , शंकर ध्रुव , हितेश्वर कलिहारी , केशव साहु , टिकाराम पाल , तिल्दा नगर अध्यक्ष संतोष यदु , महिला सेना नगर अध्यक्ष गीता यादव , उपाध्यक्ष राजेश्वरी ध्रुव , कुंती कुम्हार , जागेश्वरी मानिकपुरी , जागेश्वरी साहु , एवं सैंकड़ो शिवसैनिक शामिल हुए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.