शा. उ. मा. विद्यालय बरपानी में छात्राओं को संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने किया सायकल वितरण।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपानी परिसर में साईकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की शुरुवात संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव राय जी के द्वारा सरस्वती पूजन कर एवं फीता काटकर किया गया।
संस्था के प्राचार्य आर एन पटेल की अध्यक्षता में नवमी के 43 छात्राओं को सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत साईकिल वितरण किया गया साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिले दिखे जहां संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव राय बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।आर एन पटेल छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मुख्य योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण किया जाता है जिसके तहत बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बालिकाओं को शिक्षा में मदद मिले इसी उद्देश्य से योजना की शुरुआत की गई है। जो बालिका साईकिल के अभाव में विद्यालय तक नहीं पहुंच पाती थी और अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती थी उनको विद्यालय तक पहुंचने में अब मदद मिलेगी अब बालिकाएं अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-16 शेख अलीमुद्दीन(रज्जु भैया),शाला विकास समिति के अध्यक्ष बलवान सिंह ठाकुर,गांव के सरपंच रेशमलाल मैत्री, शाला विकास समिति के सदस्यों सहित गांव के नागरिकगण एवं पालकगण एवं हायर सेकेंडरी स्कूल स्टाफ बरपानी से प्रभारी प्राचार्य आर एन पटेल,के एस ठाकुर,जे के नायक, के के वर्मा,बी एल सिदार,एल एस भोई,संदीप साहू,के बी नायक,लोचन पटेल,पवन पटेल, इंद्रा पटेल मैडम,टी सी भोई,विनीता नायक मैडम, हरीश पारेश्वर,व्ही के नाग, सुखराम बरिहा,मिडिल स्कूल स्टाफ ए के सांड,दीपक नायक,द्वारिका चौहान,प्रायमरी स्कूल स्टाफ ,यू एस ठाकुर मैडम, मनीराम मैत्री, धनेश यादव पत्रकार उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.