शिवसेना के सभी प्रकोष्टो के जिलाध्यक्षो की हुई न्युक्ति।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- पार्टी व अपने नेता के प्रति निष्ठावान शिवसैनिको को दिया गया जिम्मेंदारी
बलौदाबाजार शिवसेना जिला इकाई की महत्वपुर्ण बैठक शिवसेना भवन मातोश्री में शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु की अध्यक्षता में किया गया जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में बलौदाबाजार विधानसभा में आम जनता को उनका हक अधिकार व सम्मान , दिलाने शिवसैनिक को विधायक बनाने पार्टी एवं अपने नेता के निष्ठावान शिवसैनिको को नई जिम्मेंदारिया दिया गया जिसमें शिवसेना के सभी इकाईयो के जिलाध्यक्ष की न्युक्ति किया गया शिवसेना के सबसे महत्वपुर्ण इकाई कामगार सेना के जिलाध्यक्ष के पद पर शिवचंद निर्मलकर को जिम्मेदारी दिया गया , वही महिला सेना जिलाध्यक्ष के पद पर गंगोत्री साहु , किसान सेना जिलाध्यक्ष के पद पर बद्री प्रसाद वर्मा , युवा सेना जिलाध्यक्ष के पद पर खिलेन्द्र सेन , विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष के पद पर मुकेश कुमार साहु , जिला प्रवक्ता के पद पर रामेश्वर जांगड़े , महिला सेना जिला उपाध्यक्ष के पद पर लोकेश्वरी चौहान , कसड़ोल ब्लाँक अध्यक्ष के पद पर जागेश्वरी साहु , सुहेला ब्लाँक अध्यक्ष के पद पर हितेश्वर कलिहारी , तिल्दा - नेवरा ब्लाँक अध्यक्ष के पद पर दिपक वर्मा , भाटापारा नगर सचिव के पद पर लोकेन्द्र यादव , को जिम्मेंदारी दिया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को पंद्रह दिनो के अंदर अपनी कार्यकारणी की बैठक रखने निर्देशित किया गया । वही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बलौदाबाजार विधानसभा में एक लाख नये शिवसैनिक बनाने महाअभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें तेजी लाने व हाट बाजार चौक चौराहो तथा वार्डो में सदस्यता अभियान चलाने निर्देश दिया गया सभी न्युक्ति सर्वसम्मति से निर्विरोध किया गया जिलाध्यक्ष मनहरन साहु ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को सुभकामनाए देते हुए संगठन को मजबुत करने कहा गया बैठक में प्रमुख पदाधिकारीयो के साथ जिला ब्लाँक , विधानसभा , ग्रामीण नगर के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिसमें जिला कार्यकारणी अध्यक्ष भीखम यदु , जिला महासचिव ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , जिला सचिव राजेश कुमार ध्रतलहरे , जिला उपाध्यक्ष मनोज यदु , रोहित देवाँगन , रामसिंग सोनवानी , जिला कार्यकारणी सदस्य गिरजा यादव , लक्ष्मीकांत पाठक , मेलन यादव , कसड़ोल विधानसभा अध्यक्ष धनंजय चौबे , बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष सीमा देवाँगन , बलौदाबाजार ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे , भाटापारा ब्लाँक अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा , पलारी ब्लाँक अध्यक्ष संतोष नवरंगे , सिमगा ब्लाँक अध्यक्ष प्रकाश पाल , उपाध्यक्ष केशव साहु , टिकाराम पाल , शंकर ध्रुव , महिला सेना नगर अध्यक्ष गीता यादव , उपाध्यक्ष राजेश्वरी ध्रुव , पुष्पा यादव , जागेश्वरी साहु , कुंती कुम्हार एवं प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.