ओबीसी विद्यार्थी परेशान लखनादौन महाविद्यालय
जी एस यू टीम लखनादौन ने उठाया कदम
सी एन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
विकासखंड लखनादौन के अंर्तगत स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय लखनादौन में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राएं प्रति वर्ष छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर ही परेशान होते रहते है। विकासखंड अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय जी एस यू संगठन जो हमेशा से समस्त वर्ग के छात्रों के हित के लिए कार्य करते आ रहा है। ठीक इसी तरह ओ बी सी वर्ग के छात्रों के की वर्तमान समस्या जो कि छात्रवृति की समस्या बनी हुई है। छात्र छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय संगठन जी एस यू ने यह सराहनीय कदम उठाया है जिसके चलते छात्र छात्राओं का संघर्ष है कि शासन प्रशासन हमारे साथ घोर अन्याय और भ्रष्टाचार कर रही है।
इस समस्या के अलावा अन्य कई प्रकार की समस्याओं को लेकर भी प्राचार्य महोदय से चर्चा करते हुए ज्ञापन दिया गया। महाविद्यालय में व्याप्त समस्याएं निम्नानुसार हैं प्रति वर्ष प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क और नामांकन शुल्क की बढ़ोत्तरी की जा रही है जो कि आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही बड़ी समस्या का विषय है अतः इसे कम की जाए, समयानुसार परीक्षा ना होना और परीक्षा परिणाम भी निश्चित और उचित घोषित नहीं किया जाता, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ने हेतु शासकीय स्टेशनरी सही समय पर नहीं मिलना जिसके कारण विद्यार्थी परीक्षा नजदीकी समय तक उचित अध्ययन नहीं कर पाते हैं, छात्रवृत्ति और ग्रहवास की राशि पात्र छात्र छात्राओं को उचित समय पर ना मिलना, छात्रवृत्ति और ग्रहवास की राशि मैं कटौती इन तमाम प्रक्रार की समस्याओं को लेकर समस्त जी एस यू टीम और समस्त छात्र छात्राओं के साथ शासन प्रशासन के नाम से प्राचार्य के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया जिसमें समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा यह कहा गया है कि जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा 15 दिवस के भीतर हम एक उग्र आंदोलन करेंगें जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
ज्ञापन के दौरान जी एस यू के पूर्व जिला विधि सलाहकार निरपत धुर्वे, ब्लॉक अध्यक्ष लखनादौन चंद्रभान ककोडिया, ब्लॉक कोषाध्यक्ष सतो सैयाम, छात्र छात्राओं मैं अभिषेक यादव, रितिक कुशवाहा, शिवम कुशवाहा सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति मैं ज्ञापन प्रक्रिया शांति पूर्ण संपन्न हुई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.