सी एन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
सिवनी/लखनादौन/आदेगांव में होगें धार्मिक अनुष्ठान: आज काल भैरव की नगरी में धूमधाम से मनाया जाएगी भैरवाष्टमी, जिले भर से जुटेंगे श्रद्धालु
भगवान श्री काल भैरव की नगरी आदेगांव में भैरव अष्टमी के अवसर पर नगर पहरेदार भगवान श्री काल भैरव स्वामी का जन्मोत्सव श्रद्बा व धूमधाम से मनाए जाने के लिए मंदिर समिति व नगर वासियों ने संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली है। संपूर्ण गढ़ी व मंदिर को आकर्षक विधुत साज सज्जा से सजा कर दिया गया है। वही मंदिर परिसर को भी सैकड़ों फूल मालाओं से सजाया गया है।
बच्चे और महिलाओं ने बनाए फूल माला
जिसमें फूल मालाओं के निर्माण के लिए विभिन्न वार्डों की महिलाएं व बच्चे जुट हुए हैं। ढोल बाजे गाजे व अंतिशबजी के बीच आज भगवान श्री काल भैरव स्वामी के जन्मोत्सव पर्व को मनाने का सिलसिला आरंभ हो गया है।
तीन दिवस का लगा मेला
गढी के पीछे आज 15 नवंबर से 17 नवंबर तक त्रि दिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया है। रात्रि में भगवान श्री के दरबार में भक्त जनों की ओर से विशेष पूजन अर्चना व प्रसाद भोग अर्पण कर श्रद्धांलुओं में वितरित किया जाएगा।
होगा विशेष पूजन
आज 16 नवंबर दिन बुधवार को स्थानीय गढ़ी प्राचीर में विराजमान भगवान श्री काल भैरव नाथ स्वामी, श्री गणेश भगवान, श्री बटुक भैरव नाथ स्वामी, श्री दूधिया भैरव नाथ स्वामी, शेषनाग महाराज व भगवान शिव के परिवार का जलाभिषेक दुम्धाभिषेक पंचामृत अभिषेक करने के उपरांत सभी प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। प्रात: कालीन पूजन आरती के उपरांत मंदिर परिसर में दिन भर हवन का कार्यक्रम चलेगा।
निकाली जाएगी शोभा यात्रा
दोपहर मैं नगर में भगवान श्री काल भैरव नाथ स्वामी जी की विभिन्न आकर्षक झाड़ियों के साथ शोभायमान भत्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें कई झाड़ियां ढोल डीजे से सुज्जित रहेगी। जिसमें बाबा काल भैरव की प्रतिमा पालकी सहित संपूर्ण नगर भ्रर्मण कर मंदिर परिसर में संपन्न होगी। इस बीच मंदिर परिसर के अनुष्ठान के कार्यक्रम अनवरत जारी रहेंगे
, जो सुबह से रात्रि तक अनवरत रहेगा।
भंडारे का आयोजन
भगवान श्री को महाप्रसाद व भंडारे का भोग अर्पण कर श्रद्धांलुओं में वितरण का कार्य दिन भर चलता रहेगा। सुबह से लेकर देर रात्रि तक मंदिर में विवीध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी जारी रहेगा।
थाना प्रभारी ने किया मुआयना
थाना प्रभारी राजेश दुबे ने स्टांप के साथ कार्यक्रम स्थल और मेला स्थल का मुआयना किया। साथ ही उचित पुलिस बल सहित अन्य व्यवस्थाओं को बनाने की व्यवस्था की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.