खडगवाँ धान खरीदी केंद्र का विधायक विनय जयसवाल ने किया शुभारम्भ...
खबर कोरिया जिले से है जहाँ कोरिया जिले के खडगवाँ धान समिति मे धान खरीदी की शुरुआत मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल के द्वारा किया गया,धान खरीदी शुरू करने सर्वप्रथम तराजू की विधि विधान पूजा कर धान खरीदी प्रारम्भ की गई,धान खरीदी केंद्र खणगवाँ में किसानो ने अपना धान बेच कर धान खरीदी की शुरुआत की ।
किसानों को विधायक विनय जयसवाल के द्वारा श्रीफल व शाल देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही धान खरीदी केंद्र में किसानों को नही होनी चाहिए किसी भी प्रकार की असुविधा विनय जयसवाल ने अधिकारियों को दिए शक्त निर्देश वही खणगवाँ समिति प्रबंधक प्रफुल जी के द्वारा किसानों को आस्वत किया गया है की किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होने दी जाएगी।,
समस्त कार्यक्रम मे विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल,प्रेमलाल सिंह सरपंच कौड़ीमार,प्रभा सिंह सरपंच पैनारी,अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस कोरिया युधिष्ठिर सिंह कमरो,पवन साहू , मनीष साहू ,प्रदीप सिंह सरपंच जरौंधा, भुनेश्वरी सिंह सरपंच कटकोना, हीरा सिंह विष्णु कांत शर्मा विभाग के अधिकारी एसडीएम व तहसीलदार एवं क्षेत्र के पटवारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी खरीदी प्रभारी प्रफुल्ल कुमार सिंह, प्रदीप पांडे, रामनाथ प्रधान,बैंक प्रभारी के पी मिश्रा उपस्थित रहे,
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*बैकुंठपुर-कोरिया,एम सी बी,छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.