कानीमेरा में बाल दिवस मनाया गया
संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
दिनांक 16/11/2022
ग्राम पंचायत कानीमेरा जिला खैरागढ़ छुईखदान गण्डाई मे
समाज सेवा एक संकल्प समिति के द्वारा अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ के तत्वाधान में बाल दिवस के अवसर को 14 से 20 नवंबर बाल सप्ताह के रूप में मनाते हुए ग्राम कानीमेरा मे दीवार पर नीला रंग पेंट करके दीवार पर बच्चों के हाथ का छाप लगाकर गो ब्लू कार्यक्रम कराया गया, यह नीली दीवार जिस पर बच्चों के हाथ के छाप लगे हैं इस गांव के बाल हितेषी ग्राम होने का प्रतीक है साथ ही यह इस बात का सूचक भी है कि गांव के सरपंच एवं पालक, बच्चे बाल अधिकारों के प्रति जागरूक हैं और सचेत भी हैं और भविष्य में बच्चों को एक आदर्श वातावरण मिले इसके लिए संकल्पित हैं ,इसके पश्चात खेल कार्यक्रम में ,शासकीय माध्यमिक शाला कानीमेरा कि बच्चों को खो का कार्यक्रम भी कराया गया l कार्यक्रम में बच्चें , संरपच श्री धर्मेन्द्र चंदेल सचिव एवं सचिव संघ की अध्यक्ष श्री निलेश सिंह रोजगार सहायक श्री मनीराम सिन्हा युवा क्लब के अध्यक्ष श्री दुखूराम मंडावी शासकीय माध्यमिक शाला की शिक्षक श्री उत्तम मोहब्बया सर उपस्थित थे l खेल कूद में विजेता रहे बच्चों को सरपंच के द्वारा पुरुस्कृत किया गया l इस आयोजन के दौरान बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया गया जिससे बच्चें अपने अधिकारों का सही उपयोग कर सकें और आने वाले भविष्य में अपना नाम रौशन करें l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.