डोंगरगढ़,, डोंगरगढ़ समीपस्थ लाल बहादुर नगर में आकाश महिला एवं विधार्थी कल्याण संस्थान के संयोजन में साहित्यिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, इस संबंध में संस्थान प्रमुख श्रीमती पुष्पा सिन्हा ने बताया कि आकाश महिला एवं विधार्थी कल्याण संस्थान के द्वारा समय समय पर स्कूल कालेज में अध्ययनरत बच्चों के पढ़ाई के स्तर एवं साहित्यिक गतिविधियों के विकास हेतु विभिन्न आयोजन किया जाता है,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्य प्रवाह समिति डोंगरगढ़ के अध्यक्ष श्री तजिंदर सिंह भाटिया थे, अध्यक्षता, परमजीत सिंह पाटे कोहरा,, विशिष्ट अतिथि श्री धनेश सिन्हा प्राचार्य स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल छुरिया के द्वारा किया गया एवं विशेष अतिथि सुश्री दीपिका धुर्वे मैडम सहायक प्राध्यापक छुरिया,श्री अविनाश सिंह सहायक प्राध्यापक डोंगरगढ़ के द्वारा किया गया, सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पश्चात कवि गोष्ठी शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर कवि गुलशन बालाघाटी के द्वारा शानदार गजल प्रस्तुत किया गया,दीपक गाजीपुरी के द्वारा भी गीत एवं ग़ज़ल प्रस्तुत किया गया , प्रसिद्ध कवियित्री एवं गीतकार शैल शर्मा के द्वारा समसामयिक रचना प्रस्तुत किया गया, साथ महाविद्यालय के उपस्थिति बच्चों ने भी अपनी गीत कविताएं प्रस्तुत किए, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तजिंदर भाटिया जी ने अपना रचना प्रस्तुत करतें हुए बच्चों को सदैव साहित्यिक गतिविधियों से जुड़े रहने एवं लेखनी शैली पर मार्गदर्शन दिए,इस अवसर पर उपस्थित कवि साहित्यकारो मे श्री लेखराम वर्मा व्याख्याता, राजेन्द्र कुमार साहू भोथली, मनोहर साहू व्याख्याता डोंगरगढ़,वीणा मिश्रा,आस्था सिन्हा,पुजा देवांगन, आकाश सिन्हा आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेन्द्र कुमार साहू भोथली के द्वारा किया गया।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.