लोकेशन ... छुरिया जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़
रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा
मो. 7000178543
सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक पदोन्नति होने पर पूरा गांव शिक्षक दिया बिदाई ।
शिक्षक का ऐतिहासिक स्वागत सत्कार लाटमेटा ग्रामीणों ने किया अबीर गुलाल के साथ ।।.
ग्रामीणों ने शिक्षक राम पटेल को बिदाई दी
उनके बिदाई समारोह में पूरा गांव उमडा ।
लाटमेटा स्कुल राम पटेल ने दिए 16 वर्ष
सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक में पदोन्नति होने पर जहा खुशी थी वही गम भी था ।
गांव के लोगों के साथ बच्चों बच्चों के प्रति आत्मीयता लगाओ होने के कारण ग्राम लाटमेटा के लोग आंख आंसू छलके ।।।
वी.ओ छुरिया-सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत होने पर ग्राम लाटमेटा के ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक शाला में पदस्थ राम पटेल को भावविभोर से बिदाई दिया गया ।श्री राम पटेल द्वारा विगत16 वर्ष से शासकीय प्राथमिक शाला लाटमेटा में सहायक शिक्षक के रुप मे अपनी सेवाएं प्रदान की ।अपनी शिक्षाकीय कार्यकाल में शाला के लिये कई महत्वपूर्ण योगदान दिए।
विदाई कार्यक्रम की शुरुआत माता शीतला के मंदिर से बाजे गाजे के साथ ग्राम भ्रमण करते हुए शाला प्रांगण में सभा के रूप में परिणित हुई जंहा मां सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ शुरुआत हुई।कार्यक्रम के मुख्या अतिथि श्रीराम पटेल व अध्यक्षता रूपनारायण शुक्ला व विशेष अतिथि रूप से नरेश शुक्ला उपस्थित थे।अतिथि स्वागत व स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पश्चात कार्य क्रम के अध्यक्षता कर रहे रूपनारायण शुक्ला जी ने पटेल जी के स्कूल के प्रति समर्पण व योगदान को याद करते हुए विदाई की घड़ी को दुखदायी बताया वही विशेष अतिथि नरेश शुक्ला जी ने विदाई की बेला को सुख व दुःख का संयोग बताया व उनकी शाला त्याग को स्कूल की लिये दुखद होना बताया ।अंत मे मुख्या अतिथि राम पटेल जी ने अपने सभी छात्रों को अधिक जोर लगाकर पढ़ाई के साथ खेल कूद में रुचि लेने कहा पढाई मेधावी बच्चे गांव का नाम रोशन करने शुभ आशीष प्रदान करते हुए शाला को प्यूरीपायर प्रदान करने की घोषणा की ।ग्रामीणों द्रारा पटेल जी को सम्मान देने पूरा गांव उमड़ पड़ा जो शिक्षक के किये गए 16 वर्षो की कमाई का फल मिला ।इस कार्यक्रम में ज्ञानचंद साहू मिलापदास साहू विनोद यदु मोहन पटेल यामनि साहू नरेश नेताम ढाल सिंह साहू सहित शिक्षक शिक्षिका व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.