Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, November 22, 2022

काम करते समय युवा अपनी क्षमता निर्माण पर ध्यान रखें - पीएम मोदी

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


नई दिल्ली - भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है। युवाओं की प्रतिभा और उनकी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आये , इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। देश के युवाओं को रोजगार के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का यह अभियान ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा। 

                उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रोजगार मेला के तहत बीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त कर्मियों को लगभग 71000 नियुक्ति पत्र सौंपकर उनसे विभिन्न सरकारी विभागों में अपनी भूमिका निभाते हुये क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करते हुये कही। नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारंभ करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी याद दिला दिया कि ऐसे कार्यक्रम राजग शासित सभी राज्यों में हो रहे हैं , यह डबल इंजन का फायदा है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप से लेकर स्वरोजगार तक , स्पेस से लेकर ड्रोन तक , आज भारत में युवाओं के लिये चौतरफा नये अवसरों का निर्माण हो रहा है। रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें राष्ट्रीय विकास में उत्प्रेरक बनाने का हमारा प्रयास है।उन्होंने कहा कि मैं देश के युवाओं से नये अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह करूंगा। मुझे विश्वास है कि आप अपनी क्षमता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आज के नियुक्ति पत्र महज से प्रवेश का जरिया है।युवाओं को नियुक्त पत्र सौंपते हुये मोदी ने कहा कि इस ड्राइव के जरिये अगले साल तक दस लाख युवाओं को नौकरी देने का टारगेट है। आपको यह नई जिम्मेदारी एक खास दौर में मिल रही है। देश अमृत काल में प्रवेश कर गया है , हम नागरिकों ने इस समय में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को प्राप्त करने के लिये आप देश के सारथी बनने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि महामारी और युद्ध के बीच दुनियां भर के युवाओं के सामने नये अवसरों का संकट है। ऐसे समय में इकोनॉमिस्ट और एक्सपर्ट्स कहते हैं कि भारत के पास आर्थिक क्षमता प्रदर्शित करने और नये अवसरों को बढ़ावा देने का सुनहरा मौका है। भारत आज सर्विस एक्सपोर्ट के मामले में विश्व की एक बड़ी शक्ति बन गया है। अब एक्सपर्ट भरोसा जता रहे हैं कि भारत विश्व का मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस भी बनेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें राष्ट्रीय विकास में उत्प्रेरक बनाने का सरकार का प्रयास है। उन्होंने कहां कि यह रोजगार मेला दर्शाता है कि सरकार किस तरह मिशन मोड़ में सरकारी नौकरी देने के लिये काम कर रही है। लोकल को ग्लोबल में ले जाने का अभियान तैयार हो रहा है। रोजगार और स्वरोजगार के नये अवसर भी बन रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश भर में 45 स्थानों पर कर्मचारियों को नई नियुक्तियों के नियुक्ति पत्र की प्रतियां भी सौंपी गईं।प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि काम करते समय अपनी क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान दें और सीखते समय अपनी क्षमताओं को बढ़ायें। अपने वरिष्ठों से अच्छी चीजें सीखें। मैं लगातार सीखने की कोशिश करता हूं , मैं अपने अंदर के छात्र को कभी मरने नहीं देता। मैं हर किसी से छोटी-छोटी चीजों से सीखता रहता हूं। उन्होंने कहा कि इसी आदत के कारण वे एक समय में एक से अधिक कार्य करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे (प्रधानमंत्री) एक समय में एक से अधिक काम सम्हालने में कभी भी किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं होती है। पीएम मोदी ने बताया कि इससे पहले अक्टूबर महीने में ‘‘रोजगार मेला’’ की शुरुआत की थी। उन्होंने एक समारोह में 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। पिछली बार जिन श्रेणियों में युवाओं को नियुक्ति दी गई थी , उनके अतिरिक्त इस बार शिक्षक , व्याख्याता , नर्स , नर्सिंग अधिकारी , चिकित्सक , फार्मासिस्ट , रेडियाग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरा मेडिकल पदों पर भी नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में बड़ी संख्या में पद भरे जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री अलग-अलग राज्यों से जुड़े थे।


कर्मयोगी प्रथम मॉड्यूल का किया शुभारंभ


इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्मयोगी प्रथम मॉड्यूल का भी शुभारंभ किया। मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नये नियुक्त लोगों के लिये एक ऑनलाइन अभिविन्यास (ऑरिएंटेशन) पाठ्यक्रम है। इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिये आचार संहिता , कार्यस्थल नैतिकता और ईमानदारी , मानव संसाधन नीतियां और अन्य लाभ व भत्ते से संबंधित जानकारियां शामिल होंगी , जो उन्हें नीतियों के अनुकूल तथा नयी भूमिका में आसानी से ढलने में मदद करेंगी। उल्लेखनीय है कि कि प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों और विभागों को स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को यथाशीघ्र भरने का निर्देश दिया था।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad