रिपोर्टर-योगेन्द्र सिंगने
-मोहला छत्तीसगढ़
पूलिया के अधुरे निर्माण से आवागमन में हो रही है बेवजह परेशानी....
जिला मुख्यालय मोहला से भोजटोला मार्ग पर 3किलोमीटर
की दूरी पर स्थित कुंजाम टोला में पूलिया का निर्माण लम्बे अरसे से किया जा रहा है। लेकिन आज प्रर्यन्त पूरा न होने से राहगीरों को बेवजह परेशानियों उठानी पड़ती है।
मार्ग को परिवर्तित कर लम्बे अरसे से मालवाहक गांड़िया व लोगों का आना जाना लगा हुआ है। बरसात में राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। परिवर्तित मार्ग में कभी भी गंभीर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
शासन प्रशासन का ध्यान क्षेत्रवासियों ने इस ओर आकर्षित कराया है। समय सीमा पर अच्छी गुणवत्ता के साथ पुलिया का निर्माण नहीं किए जाने से इस मार्ग पर चलने वाले लोगों को काफी तकलीफ़ झेलनी पड़ रही है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.