थाना बकरकट्टा दिनाक 12/11/2022
थाना बकरकट्टा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम कल्लेपानी में किया गया सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन
महिलाओं एवम् बच्चो से संबंधित अपराध, अभिव्यक्ति एप, (हमर बेटी हमर मान) समर्पण जैसे शासन की योजनाओं की जानकारी, साइबर जागरूकता, पॉक्सो एक्ट, फेरीवालों,ठगी , अपराध के बदलते स्वरूप एवम् उनसे सतर्क रहने के संबंध मे दी गई जानकारी ।
कार्यक्रम में खेल सामाग्री का किया गया वितरण
विवरण- माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डेय ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान प्रशांत खाण्डे के मार्ग दर्शन में धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में पुलिस व जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित करने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन करने निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसके परिपालन मे
आज दिनांक 12/11/2022 को थाना क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित ग्राम कल्लेपानी में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया ग्राम में खेल समिति का गठन किया गया, कार्यक्रम में बच्चे,युवा,बालक,बालिका,महिलाओं बुजुर्गो सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में खेल सामाग्री क्रिकेट किट सेट ,कैरम बोर्ड ,फुटबाल एवं बालीबाल, नेट वितरण किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बकरकट्टा शक्ति सिंह एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.