पिथौरा _यंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बीटीएस टाइटन ने मारी
बाजी।
स्थानीय शहीदभगत सिंह खेल मैदान में यंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 8 दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का हुआ समापन।फाइनल मैच BTS टाइटन व सिद्धि विनायक के बीच हुआ जिसमे सिद्धिविनायक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों के मैच में 58 रन ही बना पाए जिसके मुकाबले बीटीएस टाइटन ने 10 ओवरों के अंदर ही रन बनाकर खिताब पर कब्जा किया।
मैच समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण हुआ इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹61000 एवं द्वितीय पुरस्कार एक ₹41000 था साथ ही साथ मैन ऑफ द मैच बेस्ट बॉलर बेस्ट विकेटकीपर बेस्ट फील्डर मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रखा गया था।
पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि आकाश अग्रवाल अधिवक्ता सभा अध्यक्ष राजू देवांगन अधिवक्ता थे । विशेष अतिथि जितेंद्र सिन्हा सभापति जनपद , विक्की सलूजा , अनिमेष डे , लोकनाथ डड़सेना , जाकिर कुरैशी , बीजू पटनायक , अमरप्रीत छाबड़ा खीरु पटेल पार्षद , शैलू डड़सेना , गोपाल पांडेय ,गौतम साहू , गोपाल शर्मा , गोविंद शर्मा , प्रियांशु दीक्षित आदि उपस्थित थे । इस। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस आयोजन के सदस्य अंजय सिन्हा अनिमेष डे नवीन साहू कलीम खान रोमन साहू हरकेश निर्मलकर पौलेश मिश्रा भोजराज अविनाश पटेल माखन राजपूत आरके रवि। इस आयोजन में कॉमेंटेटर श्री शिवशंकर पटनायक जी दिनेश साहू रामलाल पटेल संतोष गुप्ता रमेश श्रीवास्तव घनश्याम प्रधान समीर प्रधान संरक्षक के रूप में लोकनाथ डडसेना सुधीर प्रधान प्रवीण प्रवाह आदि सदस्य थे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.