अनुसूचित जाति का आरक्षण 16% यथावत रखने की माँग को लेकर मोहला मानपुर चौकी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति को 16% आरक्षण प्रदान किया जाता रहा है. किंतु वर्तमान में आरक्षण 13% ही कर दिया गया है. इससे सरकार पर अनुसूचित जाति वर्ग मे आक्रोश है. अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षण को पूर्व प्राप्त 16% पर यथावत रखने की मांग पूरे छत्तीसगढ़ से हो रही है. इसी के तहत आज 1दिसम्बर को डॉ. आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन में अनुसूचित जाति वर्ग के समस्त समाजों की एक संयुक्त बैठक की गई.
जिसमें सभी समाज ने वर्तमान की सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण में किए गए कटौती पर रोष व्यक्त किया. अनुसूचित जाति के अधिकारों पर किए जा रहे कुठाराघात के आक्रोश से यह वर्ग में आंदोलन की ओर अग्रसर हो रहा है. इसी क्रम में आज दिनांक 1दिसम्बर अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन में अनुसूचित जाति वर्ग के समस्त समाज प्रमुखो ने इकट्ठा होकर सरकार से यह अपील की है की छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में अनुसूचित जाति का आरक्षण पूर्व की भाँति 16% यथावत रखने विधेयक लाए. इस संबंध में एक ज्ञापन आज जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित किया गया. जिसमें प्रबलता से मांग रखी गई की 1.अनुसूचित जाति के आरक्षण के प्रतिशत में 16% आरक्षण को यथावत रखा जाए।
2.उन्हें पदोन्नति में भी 16%आरक्षण प्रदान किया जाए.
3.शासकीय सेवाओं में 16% आरक्षण देकर अनुसूचित जाति वर्ग का कोटा पूरा किया जाए.
4.जिले के विभिन्न विभागों में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग श्रेणी के पदों की भर्ती स्थानीय स्तर पर की जाए. साथ ही बैकलॉग पदों की भर्ती की जाए.
उक्त मांगों के समर्थन में अनुसूचित जाति वर्ग के सैकड़ो लोगों ने रैली की शक्ल में मोहला पहुँच कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
इसमें प्रमुख रूप से जयेंद्र मेश्राम संयोजक,अध्यक्ष,बौद्ध समाज कल्याण समिति, मोहला, बलराम चेलक जिलाध्यक्ष,सतनामी समाज मोहला मानपुर, निलचंद जोशी जिला महामंत्री सतनामी समाज, ए.के. माहेश्वरी अध्यक्ष भा.बौद्ध महासभा,मानपुर, भरत कचलाम जिलाध्यक्ष गन्धर्व समाज, नारद कचलाम जनपद सदस्य एवं क्षेत्र अध्यक्ष गन्धर्व समाज, कलाराम कुलदीप पूर्व जिलाध्यक्ष गन्धर्व समाज, रूपधन मालेकर,कैलास कन्नौजे अहिरवार समाज,
चंद्रप्रकाश जाम्बुलकर,चतुर सिंह नन्देश्वर, वामेश्वर मेश्राम,चौकी नरेंद्र रामटेके, मनीराम खोब्रागडे, दयाराम रंगारी, शैलेन्द्र रामटेके, श्रीमती गमिता लोंहारे, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला, राजकुमारी मेश्राम, डॉ.ममता कन्नौजे, लक्ष्मी गेडाम, चंद्रकला,श्रद्धा गोटाटोला आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट...
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.