गांव में दर्द से तड़पती गर्भवती,भगवान के रूप में पहुंचे पुलिस खाट पर लादकर करीब 1 किमी पैदल चले और पहुंचाया अस्पताल।
पाली / कोरबा। जिले के पाली थाना में पदस्थ पुलिस ने मानवता की शानदार मिसाल पेश की है।डायल 112 में डियूटी पर तैनात गीतेश देंवागन द्वारा दर्द से तड़पती एक गर्भवती महिला को,खाट पर लादकर 1 किमी पैदल चले हैं।जहां डायल 112 खडा था इस वाहन से 40 किमी दूर अस्पताल पहुंचाया इस बीच महिला ने बीच रास्ते में डायल 112 में स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया
जिले के पाली विकासखंड के अंतर्गत बुधवार को सुबह 9 बजे विहंड वनाचल ग्राम रतखंडी में निवासरत रोशनी बाई उम्र 18 वर्ष जाति उरेती गर्भवती महिला दर्द से तड़प रही थी, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाने की जरूरत थी इस दौरान परिजन ने डायल 112 को कॉल किया जो मौके पर पहुँचकर महिला को सड़क तक पहुंचने के लिए एकमात्र कच्ची रास्ते से खाट में लादकर ले गया जहाँ वाहन खड़ा था
गांव में सरकार की लचर व्यवस्था की पोल खोल ने वाली यह पहली तस्वीर नहीं है ऐसी कई मामले घटना घट चुकी है इसके बावजूद आज तक सरकार के अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधियों का निगाहें नहीं है


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.