*थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही सट्टा पट्टी नगदी 200/- रू के साथ आरोपी श्रवण वर्मा गिरफ्तार*
सट्टा पट्टी खिलाने वाले के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 151,107,116(3) जाफौ0 के तहत कार्यवाही किया गया ---000---
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के.सी.जी.के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में जुआ एव सट्टा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में दिनांक 21/12/22 को मुखबिर की सूचना पर जिला केसीजी की एव थाना छुईखदान पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा ग्राम ढीमरीन कुआ में आरोपी श्रवण वर्मा पिता धनकर वर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी कांचरी थाना खैरागढ़ जिला केसीजी को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया आरोपी श्रवण वर्मा से सट्टा पट्टी एवं नगदी 200/- रू जप्त कर आरोपी को धारा 4 ( क) जुआ एक्ट के तहत गिरफतार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया। एवम् पृथक से धारा 151,107,116(3) जा. फौ. के तहत प्रतिबंधामक कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि रामनरेश आडिल , सउनि टैलेश सिंह, आर. चंद्र विजय, आर. त्रिभुवन यदु, आर . विकास सिंह , आर. मोहन राजपूत, आर. विनोद पोर्ते का योगदान रहा
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.