सी एन आई न्यूज सिवनी से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
सिवनी -विगत दिनो बारापत्थर स्थित योग भवन में योग सम्राट आचार्य महेंद्र मिश्र, के सानिध्य में आदरणीय डाँ वंदना एन. तिवारी, एंव श्रीमति सुषमा राय, गरिमामय उपास्थि पर प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णउद्धार एंव सौंदर्यकरण कार्य से जुड़ी महिला प्रकोष्ठ माँ अंजना आध्यात्मिक महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति नीतू दुबे को सभी ने अध्यक्ष पद हेतु शुभकामाएं एंव बधाई प्रेषित किया वहीं इस मंडल कि संरक्षक डाँ वंदना तिवारी एंव श्री मति सुषमा राय जी को जल्द मंडल कि कार्यकारणी गठन करने का विश्वास अध्यक्ष नीतू दुबे द्वारा दिया गया
उलेखनीय हे कि प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णउद्धार एंव सौंदर्यकरण समिति कि महिला प्रकोष्ठ माँ अंजना आध्यात्मिक महिला मंडल के समस्त पदाधिकारीगण जिसमें श्रीमति रागनी जेन को छोड़कर सभी मूल समिति में रखा गया हे और माँ अंजना आध्यात्मिक महिला मंडल अध्यक्ष नीतू दुबे द्वारा नये सिरे से मातृशक्ति को जोड़कर मंडल कि कार्यकारणी कि जा रही हे जिसे जल्द आम जन मानस के सामने जानकारी को प्रस्तुत कर दिया जायगा तदुपरांत इसका पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ कर कार्य उद्देश् पर अग्रसर किया जाय गा वो समय समय पर अध्यक्ष योग सम्राट आचार्य महेंद्र मिश्र जी और मंडल कि अपनी मार्गदर्शक एंव संरक्षक डाँ वंदना तिवारी एंव श्री मति सुषमा राय से उचित सलाह लेकर जो जनहित कार्य होगा जो मंडल और प्राचीन श्री हनुमान घाट से जुड़े हे उसमें राय शुमारी और कार्ययोजना को तैयार करेंगी
इस अवसर पर योग सम्राट आचार्य महेंद्र मिश्र अध्यक्ष प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णउद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति ने क़हा कि जल्द हि समिति क गठन होगा जिसमें माँ अंजना आध्यात्मिक मंडल महिलाओं को सम्मान के साथ उन्हें समिति पर जोड़ा जायगा और नियत पद के साथ कार्य कि जिम्मेदारी दी जावेगी योग सम्राट आचार्य महेंद्र मिश्र ने क़हा कि हम प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णउद्धार एंव सौंदर्यकरण समिति में आधिक से अधिक स्वजनों को संलग्न करेंग जिससे सनातन हिन्दू धर्म संस्कृति क जनजागरण ,प्राचीन श्री हनुमान घाट -दलसागर तालाब क विकास एंव सौंदर्यकरण के साथ अपने नगर को सुंदर एंव स्वच्छ बनने के साथ पर्यावरण के क्षेत्र पर कार्य हो सके उन्होंने क़हा कि जो भी सेवा भाव से जुड़ना चाहते हे वो जुड़ सकते हे वो हनुमान घाट के सेवादारों से संपर्क कर सकते हे या स्वयं मुझ से (आचार्य महेंद्र मिश्र जी )से हम सब मिलकर कुछ सकारात्मक सोच से कार्य करेंग
इस अवसर पर समिति एंव प्राचीन श्री हनुमान घाट से जुड़े सेवादार उपास्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.