खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में निर्धारित तिथि तक 2104.63 मैट्रिक टन चांवल जमा नहीं करने वाले तीन राईस मिलों के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा की गई जांच, प्राथमिकी दर्ज होगी
मिल परिसर में कुल 3141.23 मैट्रिक टन धान कम, अनुमानित बाजार मूल्य 7 करोड़ 85 लाख 15 हजार रूपए
छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग एवं धान उपार्जन आदेश 2016 की कंडिका 3, 4 एवं 6 का स्पष्ट उलंघन करने पर मिलरों के विरूद्ध कार्यवाही
कवर्धा, 01 दिसंबर 2022। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 अंतर्गत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्धारित तिथि तक चांवल जमा नहीं करने वाले तीन राईस मिलों पर बड़ी कार्यवाही की गई। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जांच टीम द्वारा राईस मिलों में जांच करने पर ऑनलाईन डाटा के अनुसार 2104.63 मैट्रिक टन चांवल (73 लॉट) जमा नहीं करने पर जनक राईस मिल महराजपुर के प्रोपाईटर अविनाश शर्मा, हीरा फुड प्रोडक्ट डबराभाट के प्रोपाईटर हरदीप सिंह खनुजा और राजा राईसमिल लालपुर कला के प्रोपाईटर रघुराज सिंह ठाकुर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बैंक गांरटी को समपहृत किए जाने के लिए जिला विपणन अधिकारी को आदेशित किए है।
*CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.