बाजार चारभाठा और आसपास के किसानों ने गौ-सेवा के लिए दान किए 45 ट्रेक्टर पैरा
गौसेवा के लिए पैरा दान करने वाले सभी किसानों का स्वागत और अभिनंदन : - कलेक्टर
सुराजी गांव योजना और गौठान को किसानों ने अपना समझा :- श्री महेश चन्द्रवंशी
कवर्धा, 30 नवम्बर 2022। राज्य सरकार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित सुराजी गांव योजना के अंतर्गत गांव-गांव में संचालित गौठान को अब जिले के किसान अपना समझ रहे है। किसान और ग्रामीणजन गौठान को अपना समझकर गौ-माता की सेवा के लिए पैरादान कर रहे है।
सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के बाजार चारभाठा और आसपास के दस से पन्द्रह गांव के किसानों ने गौ-सेवा के लिए 45 ट्रेक्टर पैरा दान किया। पैरादान पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री महेश चन्द्रवंशी की अगुवाई में किया गया।
*CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.