जनसुनवाई में प्राप्त हुए 76 आवेदन
सी एन आई न्यूज सिवनी से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
सिवनी शासन के निर्देशानुसार प्राति मंगलवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल,अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत सहित सभी विभागा धिकारियों की उपस्थित रही। साथ ही तहसील स्तरीय अधिकारी भी आयोजित हुई जनसुनवाई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। कलेक्टर डाॅ फटिंग के निर्देशानुसार जनसुनवाई में दूरदराज से आने वाले ग्रामीण आवेदक जो समस्या संबंधी अपना आवेदन पत्र नहीं ला पाते ऐसे आवेदकों के लिए सभाकक्ष में ही त्वरित आवेदन पत्र बनवाने की व्यवस्था की गई थी। कोविड-19 प्रकरणों के मद्देनजर जनसुनवाई में स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की टीम द्वारा जनसुनवाई में आए आमजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवाईयां प्रदान कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई ।कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा जनसुनवाई में अन्य तहसीलों से आए आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से आवेदन पत्र के संबंध में चर्चा कर नियमानुसार शीघ्र आवेदकों की समस्या को निराकृत करने के निर्देश दिए गए। ऐसा ही तहसील लखनादौन से आईं बुजुर्ग महिला की पेंशन संबंधी समस्या को सुनते हुए कलेक्टर डॉ फटिंग ने त्वरित वीसी के माध्यम से
तहसील स्तरीय संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर 2 दिवस के भीतर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम पलारी निवासी कैलाश कहार द्वारा निजी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने बाबत, तहसील बरघाट ग्राम अरी निवासी श्री अरावत चौधरी द्वारा खाद्यान्न पर्ची एवं जॉब कार्ड बनवाने बाबत, ग्राम किरांजी काहीवाड़ा निवासी श्री बाल कृष्ण सराठे द्वारा गरीबी रेखा राशन कार्ड बनवाने विषयक, ग्राम खैरी टेक निवासी श्रीमती नेहा यादव द्वारा आर्थिक सहायता दिलाये जाने बाबत, ग्राम डूंगरिया निवासी रामभरोस गोंड द्वारा भूमि विक्रय प्रमाण पत्र न दिये जाने बाबत, प्राथमिक शाला ग्राम लालपुर लखनादौन निवासी ध्रुव सिंह ठाकुर द्वारा सातवें वेतनमान के एरियस की राशि प्राप्त न होने विषयक सहित कुल 76 आवेदन प्राप्त हुए. जिन को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर डॉ फटिंग ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.