घोड़ागांव (जक्के) में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर पहुंचे संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी।
खेल में ईमानदारी से मेहनत सफलता की सीढ़ी है: इंद्रशाह मंडावी।
विकासखण्ड मानपुर के ग्राम पंचायत जक्के (घोड़ागांव) में 28 दिसंबर 2022 को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर विधायक महोदय ने अतिथि सत्कार स्वीकार किया।
विधायक जी के आगमन पर ग्रामवासियों ने मांदरी नर्तक दलों के साथ अतिथियों का पुष्पहार एवं गुलदस्ता भेंटकर जोरशोर से स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महोदय ने सबसे पहले ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा की हार और जीत जीवन में लगी रहती है कभी भी हार से मायूस होने की जरूरत नहीं है बल्कि अपनी गलतियों से सीखने एवं सुधार करने की आवश्यकता होती है। जीवन में खेलों का विशेष महत्त्व होता है जिसमें शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है साथ ही एक दूसरे का मेलमिलाप संबंध बनते हैं छोटे बच्चों को सीखने का अवसर प्राप्त होता है इसलिए खेल सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि खुद को स्थापित करने के लिए खेलें। अपने व अपने माता-पिता का नाम, गांव, तहसील जिला, प्रदेश, देश का रोशन करें।
जनपद अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दिनेश शाह मंडावी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश शाह मंडावी जनपद अध्यक्ष, अभिमन्यु मंडावी निर्माण सभापति, भूषण तिवारी, जवाहर बोगा, हेमलाल दर्रो सरपंच, थानू राम टेकाम पटेल, शिवलाल बोगा, बुध राम घावडे, अंकालु राम बोगा, लच्छन सिंह बोगा, सनाय बाई, राजबती, शाम बाई, राम बाई, नवल सिंह, बुधरु राम, सुरेश बोगा एवम खिलाड़ी बंधु आस पास के सैकड़ों दर्शक गण उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट...



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.