राजनांदगांव
ओबीसी आरक्षण विधेयक संशोधन के अनुमोदन के लिए डोंगरगढ़ साहू समाज ने सौंपा ज्ञापन
डोंगरगढ़ - प्रदेश साहू संघ के आदेश अनुसार एवं जिला साहू संघ के निर्देशन में तहसील साहू संघ डोंगरगढ़ एवं नगर साहू समाज डोंगरगढ़ ने ओबीसी आरक्षण विधेयक संशोधन के अनुमोदन को लेकर आज तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ को महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उईके के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। तहसील साहू संघ डोंगरगढ़ अध्यक्ष हंसराज साहू ने बताया कि प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ ने छ.ग. विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित करने, अनुमोदनार्थ एवं हस्ताक्षरार्थ के लिए यह पत्र प्रेषित किया है। विधेयक में ST 32%, SC 13%, OBC 27% एवं EWS 4% प्रावधानित है। छ.ग. में लगभग 52%OBC आबादी है, जिनके लिए 27% आरक्षण पूर्णतः न्याय संगत है। हम सब उपरोक्त आरक्षण का समर्थन करते हैं। बहुसंख्यक समाज का हितचिंतन कर जनभावनाओं के अनुरूप विधानसभा द्वारा पारित आरक्षण संसोधन विधेयक का अनुमोदन करते हुए शीघ्र हस्ताक्षर किये जाने महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उईके के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष हंसराज साहू, हेमंत साहू, शिवकुमार साहू, अभिषेक साहू, शैलेंद्र साहू, जयंत साहू, अमन साहू, त्रिलोक साहू, अनुसुइया साहू, खुमान साहू, लोकेश्वर साहू, सविता साहू, रतिराम साहू, कामेश्वर प्रसाद साहू, वीरेंद्र साहू, मोहन साहू, चितरंजन साहू, आशीष साहू, गणेश साहू, अश्वनी साहू, पुष्पेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.