दिनांक 11 दिसंबर 2022
गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण के लिए शांतिकुंज से शक्ति कलश पहुंचा
रायपुर : गायत्री परिवार रायुपर द्वारा 23 से 26 दिसम्बर तक ओम सोसायटी सुंदर नगर रायपुर में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण की तैयारी तेज हो गई है। इस हेतु गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख आदरणीय शैलबाला पांड्या एवं डॉ. प्रणव पांड्या जी द्वारा भेजा गया पवित्र शक्ति कलश रविवार को समता कॉलोनी स्थित गायत्री शक्ति पीठ से कुशालपुर प्रज्ञा पीठ पहुँचा। जहां सैकड़ों परिजनों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना के बाद कलश को प्रज्ञा पीठ में रखा गया है। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती उर्मिला नेताम ने बताया कि 23 से 26 दिसम्बर में होने वाले नव चेतना जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा में ऊर्जा के संचार और शक्ति पाने के लिए यह कलश यज्ञ स्थल में स्थापित होगा। इस यज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे हुए ऋषिपुत्रो के द्वारा सभी संस्कार भी करवाये जाएंगे, जो निःशुल्क रहेगा। जो भी व्यक्ति दीक्षा, नामकरण, पुंसवन, करणक्षेदन, विद्यारम्भ, यज्ञोपवीत, मुंडन आदि संस्कार करवाना चाहते है वो कुशालपुर स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ में अपना पंजीयन पूर्व से ही करवा लें।
प्रेषक
प्रज्ञा प्रकाश निगम
मीडिया प्रभारी
गायत्री परिवार रायपुर छत्तीसगढ़
मोबाइल नंबर 98279 45358
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.