रिपोर्ट राधेश्याम शर्मा
गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुए मंत्री रुद्रकुमार, पुलिया निर्माण की सौगात दी
सतनाम पथ प्रवर्तक घासीदास के उपदेश और विचार जीवन में बड़े बदलाव ला सकते हैं – विधायक छन्नी साहू
छुरिया ।
संत शिरोमणी गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर खुज्जी विधानसभा के ग्राम शिकारीमहका में आयोजित कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार शामिल हुए।
उनके आगमन पर खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू सहित सामाजिक जनों ने उनकी अगुवानी की। मंत्री रुद्रकुमार विधायक श्रीमती साहू व सामाजिक जनों के साथ शोभायात्रा में भी शामिल हुए।
छुरिया क्षेत्र के ग्राम शिकारीमहका में आयोजित गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में हिस्सा लेने मंत्री रुद्रकुमार रविवार को हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे। हेलीपेड पर ही स्थानीय विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने उनकी अगुवानी की। मंत्री रुद्रकुमार इसके बाद यहां स्थित जैतखाम पहुंचे। सभी अतिथियों और सामाजिक वरिष्ठजनों ने यहां विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। रात्रि को यहां शिवभोला छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी ग्राम करमतरा (जालबांधा) का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम नाथूनवागांव के पंथी नृत्य कार्यक्रम के साथ शोभायात्रा भी निकली। इसकी समाप्ति के बाद जय स्तंभ प्रांगण में मंचीय कार्यक्रम में हुआ। इस दौरान विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने सामाजिकजनों को आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी औंर मंत्री रुदकुमार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि, गुरु घासीदास के उपदेश और विचार आपके जीवन में बड़े बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने जात-पात, समरसता और आध्यात्मिक जीवन के लिए सात शिक्षाएं दी।
विधायक श्रीमती साहू ने इस दौरान समाजहित व प्रदेश में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं, निर्णयों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि, 4 वर्षों में हमारी सरकार ने
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। गांवों की मूलभूत आवश्यकताओं और विकास कार्यों की बड़ी सौगातें इन वर्षों में मिली है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने गुरु घासीदास बाबा की जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने यहां ग्रामीणों की मांग पर शिकारीमहका टोला से सतनामी पारा के बीच नाला में पुल निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सतनाम पंथ प्रवर्तक व भारत के महान संत गुरु घासीदास बाबा ने जीवन को सरल और समाजिक व्यवस्था में आवश्यक परिवर्तन की अलख जगाई। जात-पात के बैर से दूर गुरु घासीदास बाबा की सात शिक्षाएं सभी को आत्मसात करनी चाहिए।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, जिला महामंत्री पंकज बांधव, ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन, जिला सतनामी सेवा समिति अध्यक्ष सूर्य कुमार खिलाड़ी, सतनामी सेवा समिति ब्लॉक अध्यक्ष दीनू जांगड़े, जनपद सदस्य विपिन यादव, जनपद सदस्य हेमलता बंजारे, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, सरपंच श्रीमती मीना कुंजाम, ग्राम पटेल संदीप साहू भी शामिल हुए। आयोजक समिति अध्यक्ष माखनदास लहरे, उपाध्यक्ष महेश मारकंडे, सचिव चोवादास जांगड़े, संयोजक दोणकदास कोठरे, कोषाध्यक्ष दयादास जांगड़े, सलाहकार मूलचंद कोठरे सहित ग्रामीवासियों की मौजूदगी में आयोजन संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.