शहीद वीर नारायणसिंह बलिदान दिवस एवम् सामाजिक चिंतन संगोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न....!
अखिल भारतीय ध्रुव गोंड महासभा ओड़ारबांध के युवा प्रभाग एवम् महिला प्रभाग के तत्वाधान में दिनांक 11.12.2022 को ओड़ारबांध में
शहीद वीर नारायणसिंह मरकाम का बलिदान दिवस* एवम् _सामाजिक चिंतन संगोष्ठी_ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! उपस्थित सदस्यों द्वारा बूढ़ापेन ठाना में सेवाअर्जी कर,शहीद वीर नारायणसिंह मरकाम के चित्र पर माल्याअर्पण कर सेवा जोहार किया गया ! युवा एवम महिला प्रभाग के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित अतिथियों को पीला चांवल,पीला गमछा,प्रकृति गोंडवाना घड़ी भेंट कर सम्मान किया गया ! ततपश्चात वीर नारायणसिंह के जीवन गाथा पर प्रकाश डालते हुए,युवाओं द्वारा शिक्षा-साहित्य,रोजगार,संस्कृति विषय पर चर्चा परिचर्चा किया गया !
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवम् युवा महिला प्रभाग के पदाधिकारी !
अतिथि :- तिरु.मदन नेताम अध्यक्ष अखिल भारतीय ध्रुव गोंड महासभा ओड़ारबांध
विशेष अतिथि :- तिरु. मयाराम मंडलोई कोष्याध्यक्ष महासभा ओड़ारबांध
तिरुमाय - सुरजोतिन नेताम कलकसा
तिरूमाय -ब्रिजबाई ओटी ढाबा
आयोजक युवा प्रभाग अध्यक्ष सुरेश उइके,महिला प्रभाग अध्यक्ष प्रमिला उइके ओड़ारबांध,उपाध्यक्ष पार्वती मंडावी कलकसा,सचिव मनोज खुसरो ओडारबांध,भोजराज मंडावी मड़ियान,अरविंद मंडावी,नकेश्वर कोहकोटा जामसरार खुर्द,गोंडवाना साहित्य प्रचारक सुरेंद्र सलामे सोरीटोला, भुमका गिरधर मरकाम,भुमका रमेश मंडावी पनियाजोब पुष्पा नेताम,सेवती मरकाम एवम् युवा युवती उपस्थित हुए !
________________________________
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.