गुण्डरदेही मे मनाई गई तहसील स्तरीय घासीदास जयंती
गुण्डरदेही । नगर के सतनाम समाज भवन गुण्डरदेही मे तहसील स्तरीय गुरू घासीदास जयंती मनाई गई जहां समाज के लोगो ने सफेद ध्वज के साथ नगर भ्रमण किया तत्पश्चात जैतखाम मे पालो चढ़ाया गया इस दौरान तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष नीलकंठ टंडन ने कहा गुरू घांसीदास ने सत्य व अंहिसा का मार्ग दिखाया ताकि लोगों का जीवन हमेशा खुशहाल रहे उन्होने आगे कहा कि गुरूपर्व में सतनाम के रास्ते में चलने से सभी मानव समाज का कल्याण हो सकता है क्योकि सत्य ही मानव का आभूषण है बाबा गुरू घांसीदास ने मनखे मनखे एक समान का आदर्श देश दुनिया को प्रदान कर जातपात और ऊंचनीच की सामाजिक कुरूति से मनुष्यो को दूर रहने का संदेश दिया था उन्होने आगे कहा सत्य ही एक मार्ग जिससे समाज उन्नति और तरक्की कर सकता है उन्होने गुरू घांसीदास के संदेशो को सभी लोगों को अपने जीवन में आत्मसात करने कीे अपील की इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा संजय बारले मालती जोशी भूपेन्द्र चाणक्य दीपक बघेल मोहन चतुर्वेदी संजय जोशी पवन जोशी अश्वन बारले विजय बघेल चंद्रहास कोसरिया अशोक आडिल जीवन बांदे एलएन बघेल धनेश बघेल कन्हैया लाल मधुकर कार्तिक डाहरे राधेश्याम चेलक चिरांजली बारले हुबलाल देशलहरा संदीप जोशी कन्हैया लाल सहित तहसील सतनामी समाज के पदाधिकारीगण व समाज के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित थे
CNI News गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.