सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एसपी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल एवं एसडीओ नेशनल हाईवे लोक निर्माण विभाग संजय दिवाकर द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से नेशनल हाईवे रोड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम हथनेवरा से सारागांव रोड तक तथा पिसौद चौक से टोल प्लाजा रोड के मध्य पड़ने वाले पिसौद मोड़ , सुकली मोड़ , केन्द्रीय विद्यालय चौक , खोखरा चौक , पुटपुरा-बनारी तिराहा , अकलतरा-तरौद तिराहा चौक , फ्लाईओवर के नीेचे , कोटमी सोनार मोड़ तक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा नेशनल हाईवे निरीक्षण के दौरान एसडीओ लोक निर्माण विभाग को सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिये पुल में संकेतक बोर्ड , लाईट लगाने , सड़क में होने वाले गड्डे को बराबर करने , रेडियम पट्टी लगाने , क्षतिगस्त डिवाईडर को सुधारने एवं चौक चौराहों में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने , जक्शन पाईंट में रमलर , ब्रेकर बनाने , संकेतक चिन्ह लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सड़क से लगे हुये दुकान को हटवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। ताकि आने जाने वालों को दूर तक दिखाई दे सके , जिससे की किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना से बची जा सके। निरीक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी , विजय साहू इंजीनियर नेशनल हाईवे लोक निर्माण विभाग , प्रधान आरक्षक तारिकेश पांडेय एवं हाईवे पेट्रोलिंग में लगे अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.