स्व.रामझुल जायसवाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब सेमरतलाल ने जीता
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर ...से 10 किलोमीटर दूर खेलगाँव नवागॉंव में स्व. रामझूल जायसवाल स्मृति टेनिस बाल पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब सेमरताल टीम ने खरगहनी को 30 रनों से हराकर जीता
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब व ग्रामवासी के संयुक्त तत्वावधान में स्व. रामझुल जायसवाल स्मृति टेनिस बाल पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का आयोजन खेल मैदान में किया गया यह आयोजन का यह 8 वा वर्ष था इस प्रतियोगिता में केवल 32 पंचायत के टीम को ही प्रवेश दिया गया था
जिसका खिताबी मुकाबला सेमरताल और खरगहनी क बीच खेला गया जिसमें सेमरतलाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 10 ओवर के मैच में 5 विकेट के नुकसान 97 रन बनाए सेमरतलाल की ओर से कप्तान मंथन 6 छक्के की मदद से 56 रन बनाए और 98 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुवे खरगहनी की टीम कप्तान संतोष के 32 रन की बदौलत 67 रन ही बना पाई और मैच 30 रन से हार गई प्रतियोगिता का प्रथम पुरुष्कार 11000 रु ट्रॉफी स्व. श्रीमती देववती साहू (पूर्व सरपंच) स्मृति में सूर्या साहू द्वारा सेमरतलाल टीम को द्वितीय पुरुष्कार 7000 रु व ट्रॉफी स्व. रामिन बाई श्याम स्मृति में दरस सिंह श्याम (सरपंच ग्राम पंचायत खेलगाँव नवागॉंव) द्वारा खरगहनी टीम को ,तृतीय पुरुष्कार 5000 रु व ट्रॉफी स्व. विष्णु प्रसाद कश्यप(प्रधान पाठक) स्मृति में ज्योति भानुप्रताप कश्यप (कृषि सभापति जनपद पंचायत कोटा) द्वारा
म3मेजबान टीम खेलगाँव को व चतुर्थ पुरुष्कार स्व. रत्ना बाई साहू स्मृति में डॉ. संतोष साहू(महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण रतनपुर द्वारा चपोरा टीम को प्रदान किया गया प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सेमरतलाल टीम के मंथन को 1100 रु व स्पोर्ट्स टी शर्ट स्व. कुंजबिहारी जायसवाल स्मृति में प्रकाश जायसवाल (जेलप्रहरी) द्वारा प्रदान किया गया फाइनल मैच मैन ऑफ द मैच 500 रु व स्पोर्ट्स टी शर्ट स्व.कामिनी सूर्यप्रकाश स्मृति में डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल द्वारा खरगहनी टीम के संतोष को बेस्ट बॉलर चपोरा टीम के डेविड जायसवाल व बेस्ट बेस्टमेन सेमरतलाल टीम के धनंजय को ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा स्पोर्ट्स टी शर्ट ओमकार जायसवाल द्वारा दिया गया
प्रत्येक मैच का मेन ऑफ द मैच मैडल सुनील श्रीवास (सेवानिवृत्त इंडियन आर्मी) द्वारा गया था समापन समारोह अतिथि स्मृति चिन्ह संजय मरावी (छ. ग. सशस्त्र बल) द्वारा डीहे राम स्मृति में दिया गया व स्व.बलदाऊ जायसवाल स्मृति में परमानंद जायसवाल द्वार दिया गया समापन समारोह के मुख्य अतिथि विजय केशरवानी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर , नीरज जायसवाल उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर , बैकुंठ नाथ जायसवाल पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा द्वारा विजेता टीम के खिलाडीयो को ट्रॉफी प्रदान किया गया इस दौरान खेल मैदान मैदान संरक्षक राधे श्याम जायसवाल,रूप सिंह श्याम, गुलाब सिंह श्याम, ईश्वर सिंह श्याम,सनत पांडेय , क्रिकेट खिलाड़ी विकास जायसवाल, अजित श्याम,कमल निर्मलकर ,दिनेश बांड,गोपी कैवर्त, सुनील श्रीवास,अनिल श्रीवास,साहिल जायसवाल,रवि कैवर्त, गौतम कैवर्त, समीर श्याम, आदि का आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा






















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.