गायत्री परिवार पेंड्रा की ब्लॉक स्तर की गोष्ठी संपन्न हुआ....
पेंड्रा— अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आगामी 20 फरवरी से 24 फरवरी तक जिला स्तरीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन मरवाही में संपन्न किया जाना है जिस के संबंध में गायत्री परिवार पेंड्रा के कार्यकर्ताओं के द्वारा दिनांक 11 दिसंबर को सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक बृहद गोष्ठी का आयोजन किया गया ब्लॉक अध्यक्ष गोलवती उईके के द्वारा गोष्ठी का संचालन किया गया जिसमें इस विशाल विराट महा यज्ञ से संबंधित आवश्यक जानकारी समस्त सदस्यों को प्रदान की गई साथ ही इस विराट कार्यक्रम को संपन्न करने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को समस्त नगरवासियों को तन मन धन से सहयोग करने हेतु ब्लॉक अध्यक्ष की ओर से आवाहन किया गया । सभी उपस्थित सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संकल्प भी लिए। कार्यक्रम से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण भी समिति की ओर से किया गया जिसमें पंपलेट आदि। इस गोष्ठी में गायत्री परिवार संगठन एवं अन्य सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से युवा प्रकोष्ठ प्रांतीय संगठन संतोष कुमार राठौर, प्रांतीय विस्तारक डिवाइन ग्रुप दिया छत्तीसगढ़ ओमप्रकाश बलभद्र, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डिवाइन ग्रुप प्रीति त्रिवेदी डाइट कॉलोनी पेंड्रा, सुनंदा केसरी पेंड्रा, प्रमुख व्यवस्थापक कार्यक्रम श्वेता मिश्रा, प्रतिभा राठौर, अंगेश्वर चतुर्वेदी, शाश्वत सोनी पंचम कॉलोनी, किरण जयसवाल, कमलेश राठौर बचरवार , द्रोपति राठौर, कुमारी हेमा पुरी, ब्लॉक अध्यक्ष महिला संगठन सावित्री श्रीवास, प्रेमा केसरी प्रमुख संरक्षक, इंद्रावती मेश्राम, जगदीश राठौर, लालचंद बघेल झाबर, तेरसिया चक्रधारी, रमेश कुमार नेताम, बैजनाथ राठौर, राजेंद्र कुमार पांडे पुरानी बस्ती पेंड्रा आदि कई कार्यकर्ता एवं नगर के माताएं बहने बच्चे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.