विधायक डॉ केके ध्रुव ने मरवाही विधानसभा के दूरस्थ ग्रामीण अंचल धनौली में गोदाम व तेंदुमूडा में सीसी रोड निर्माण का किया भूमिपूजन...
CNI NEWS जीपीएम/छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती चालू हो गई है।इस बार पार्टी सर्वे से विधायको के परफोर्मेंस के हिसाब से टिकट दिया जायेगा। संभवतः इसी कारण सभी विधायक अब अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जोर शोर से लग गए हैं। हालांकि विधायक डॉ केके ध्रुव क्षेत्र में जनता के बीच सतत संपर्क में ही रहते हैं और अमूनन वे क्षेत्र के ही दौरे में रहते है।पर अब चुनावी समर आते ही उनका यह दौरा कार्यक्रम और जोर पकड़ लिया है।वे प्रतिदिन लगभग 3 से 4 गांवों में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।आज इसी कड़ी मे विधायक डॉ केके ध्रुव मरवाही विधानसभा के दूरस्थ गौरेला ब्लॉक के धनौली, तेंदूमुडा, कोरजा व बालधार के सघन दौरे में रहे।मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव सर्वप्रथम धनौली में रीपा योजना अंतर्गत गौठान में बनने वाली गोदाम का भूमिपूजन किया और गौठान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों महिलाओं, गौठान समिति के सदस्यों से मुलाकात की और लोगो की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया।यहां उन्होंने लोगो की मांग पर कोल्डस्टोरेज खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कही।
इसके पश्चात विधायक डॉ केके ध्रुव ग्राम तेंदुमूडा में बनने वाली सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन कर आमजन को संबोधित किया।तत्पश्चात वे ग्राम कोरजा व बालधार में आयोजित आम सभा को संबोधित कर लोगो की समस्याओं का निराकरण करते नजर आए।कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण का प्रयास किया।मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव इन कार्यक्रमो में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भूपेश बघेल की सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिब्ध हैं और आने वाले समय में गांवों का और भी चहुमुखी विकास होगा। इन कार्यक्रमों में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय,राकेश मसीह,बाला कश्यप,अशोक शर्मा,मुद्रिका सिंह,अफसर खान,हर्ष गोयल,नारायण श्रीवास सहित सैकड़ों ग्रामीण,महिलाएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.