Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, December 28, 2022

महामहिम राष्ट्रपति ने तेलंगाना में दी मॉडल स्कूलों की सौगात

 महामहिम राष्ट्रपति ने तेलंगाना में दी मॉडल स्कूलों की सौगात



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


भद्राचलम - महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज भद्राचलम से तेलंगाना में दो एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का वर्चुअल उद्घाटन किया। एक स्कूल कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में और दूसरा महबूबाबाद जिले में बनाया गया है। बताते चलें केंद्र ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी और कम से कम 20,000 आदिवासी व्यक्तियों वाले प्रत्येक ब्लॉक में एक ईएमआरएस स्थापित करने का निर्णय लिया है। कोमाराम भीम आसिफाबाद में ईएमआरएस सिरपुर और महबूबाबाद जिले में ईएमआरएस बय्याराम का निर्माण दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था और निर्माण का पहला चरण हाल ही में पूरा हो गया है। वर्तमान में ये स्कूल कक्षा 06 से 09 तक पढ़ने वाले 448 छात्रों के साथ अन्य सरकारी भवनों से संचालित हो रहे हैं। कुल मिलाकर देश भर में ऐसे 740 ईएमआरएस स्थापित किये जायेंगे। ईएमआरएस का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में एसटी छात्रों को उच्च प्राथमिक और माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की शिक्षा (कक्षा 06 से 12) प्रदान करना है।ईएमआरएस की स्थापना आदिवासी छात्रों को शिक्षा के सर्वोत्तम अवसरों तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से की गई है। प्रत्येक स्कूल में 480 छात्र होंगे , जिसमें 240 लड़कियां और 240 लड़के कक्षा 06 से 10 तक की कक्षा में दो सेक्शन और कक्षा 09 से 12 में तीन सेक्शन होंगे। ईएमआरएस में सुविधायें नवोदय विद्यालय के बराबर होंगी। तेलंगाना में कुल 23 ईएमआरएस स्थापित किये जायेंगे और 11 स्कूलों का निर्माण पूरा हो चुका है। इससे पहले राष्ट्रपति ने भद्राचलम में श्रीसीताराम चंद्र स्वामीवरी देवस्थानम का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान (पीआरएएसएचएडी) योजना के तहत भद्राचलम मंदिर में पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास की आधारशिला रखी। उन्होंने वनवासी कल्याण परिषद, तेलंगाना द्वारा आयोजित समक्का सरलाम्मा जनजाति पुजारी सम्मेलन का भी उद्घाटन किया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad