जनहित के मुद्दों पर शिव सैनिकों का आवेदन निवेदन आक्रमण पर प्रशिक्षण
भाटापारा:- शिवसेना जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद के नेतृत्व में भाटापारा क्षेत्र स्थित पर्यटन स्थल जोगी द्वीप (गुर्रा) में आयोजित किया गया। जहां जिले के तिनों विधानसभा से पदाधिकारी अपनी तैयारियों के साथ जोगी द्वीप पहुंचे। मुख्य रूप से प्रदेश सचिव एवं जिलाप्रभारी एच एन सिंह पालीवार, वरिष्ठ शिवसैनिक शंकर राजपूत विशेष मार्गदर्शक के रूप में शामिल हुए। पार्टी संस्थापक स्व. बाल ठाकरे के छाया चित्र की पुजा करते हुए शुरुआत किया गया। जहां शिव सैनिकों को प्रशिक्षण किट ,पहचान पत्र वितरण करते हुए अनुशासन, संगठन विस्तार , हस्ताक्षर अभियान के बारे में प्रशिक्षित किया गया। दोपहरी सभी शिवसैनिक एक साथ बैठकर भोजन किए। तत्पश्चात अगली कड़ी में ज्ञापन , प्रेस नोट, प्रचार प्रसार तैयारी के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव एच एन सिंह पालिवार, वरिष्ठ शिवसैनिक शंकर सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद , महासचिव कृष्णा यादव, उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु, भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष सुरज कारिया, उपाध्यक्ष अनिल मसिह, पलारी ब्लाक अध्यक्ष डॉ एवन टंडन, सुहेला ब्लाक अध्यक्ष बसंत वर्मा , लवन ब्लाक अध्यक्ष अजय यादव, सचिव संदिप मसिह, सिमगा ब्लाक उपाध्यक्ष आत्माराम नेताम, टिकाराम पाल , शक्तिकेंद्र अध्यक्ष ज्ञानसिंह सागरवंशी, लेवई अध्यक्ष रिखीकुमार कोशले, सुरेंद्र यदु, वार्ड अध्यक्ष अजित यादव,लाली शुक्ला, कुलेश्वर साहू, पंकज यादव आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.