जिला कलेक्टर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बौद्धिक परिचर्चा में हुये शामिल..
रा से यो इकाई स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला की सात दिवशीय शिविर रेंगाकठेरा के द्वितीय दिवस की बौध्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के कलेक्टर श्री एस जयवर्धन जी एवं पूर्व जनभागीदारी समिति केअध्यछ व वरिष्ठ पत्रकार श्री योगेंद्र सिंगने सम्मिलित हुए l परिचर्चा के पूर्व अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद , भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की l परिचर्चा में कलेक्टर महोदय ने कुपोषण तथा संस्थागत प्रसव के साथ ही स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी दी l इसके पश्चात स्वयं सेवकों के प्रश्नो के उत्तर देने के साथ ही रेंगाकठेरा के ग्रामीणों की समस्याओ से सम्बंधित आवेदन भी प्राप्त किये l स्वयं सेवको द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंशा की l कार्यक्रम की अध्यक्छ्ता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार श्री योगेंद्र सिगने ने NSS से जुड़े होने के सामाजिक तथा व्यक्तिगत लाभ पर प्रकाश डाला l उन्होंने स्वयं सेवकों को निस्वार्थ सेवा करने तथा लोगो को जागरूक करने की अपील की l कार्यक्रम के संचालन नारायण साहू ने किया. अंत में दीपक कुंजाम ने स्वयं सेवकों की ओर से अतिथियों को मार्गदर्शन तथा मूल्यवान समय देने हेतु आभार व्यक्त किया l यह आयोजन कार्यक्रम अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी एवं सहायक प्राध्यापक सुश्री पूनम खरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
सी एन आई न्यूज चौकी से शंशाक विश्व कर्मा की रिपोर्ट...


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.