राजनांदगांव
राजनांदगाँव के विद्यार्थियों ने किया इंटरनेशनल कान्फ्रेंस मे रिसर्च पोस्टर प्रेजेंट
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के 05 विद्यार्थियों ने 'इंडियन ई. एल. टी- इमिटेटिव ओर 'जेनरेटिव' विषय पर मुम्बई में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में भाग लिए। इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एल्टाई) के बैनर तले कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न प्रांतों यथा महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, प. बंगाल, झारखंड, असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणांचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उ. प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर आदि के प्रतिभागियों ने भाग लिए। इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में नेपाल, मंगोलिया, सिंगापुर, ओमान, सऊदी अरेबिया के शिक्षाविदों ने भी भाग लिए । छत्तीसगढ़ की ओर से इस कांफ्रेंस में राजनांदगाँव जिले के 05 विद्यार्थियों ने इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में भाग लेकर एवम पोस्टर पेपर प्रेजेंट कर जिले एवम राज्य का नाम रोशन किए। राजनांदगांव जिले के दिग्विजय महाविद्यालय से झमेश्वर प्रसाद साहू ने क्लासरूम सिचवेशन्स से संबंधित विषय - "स्टूडेंट्स ऑटोनाॅमी: फ्राॅम ए स्टूडेंट्स पाॅइंट ऑफ विव" पर पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया तथा योगेश कुमार सिन्हा ने "नीड्स ऑफ स्टूडेंट्स फाॅर अ स्मूथ क्लास" पर अपना पोस्टर प्रेजेंट किया। इसी तरह स्वामी आत्मानन्द स्कूल छुरिया से कु. खिलप्रभा साहू ने "व्हाट स्टूडेंट्स वांट फ्रॉम दीयर टीचर्स", कु. पल्लवी ठाकुर ने "रिलेशन्स बिटवीन टीचर्स एंड स्टूडेंट्स", "कु. पारखी महोबिया ने " प्रोब्लेम्स ऑफ स्टूडेंट्स इन स्कूल एंड दीयर सॉल्यूशन्स" पोस्टर प्रेजेंटेशन के रूप में अपना रिसर्च पेपर प्रेजेंट किए। विद्यार्थियों ने कक्षा में पठन पाठन के दौरान आनेवाली समस्याओं का जिक्र किया और साथ ही उनके समाधानो पर भी अपने पोस्टर के माध्यम से ध्यानाकर्षण किया । अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय वाहवाही बटोरी। यह जानकारी एल्टाई राजनांदगांव चैप्टर के अध्यक्ष श्री धनेश सिन्हा ने दिया।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.