भ्रष्टाचार की भेंट में चढ़ी मध्य प्रदेश, लोकसभा मध्य बालाघाट की पंचायत कालीमाटी जिला कलेक्टर की भी नहीं सुनी आदेश अभी तक
सी एन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
कार्यालय जनपद पंचायत लांजी जिला बालाघाट मध्य प्रदेश के कालीमाटी ग्राम पंचायत के पूर्व एवं वर्तमान सचिव सरपंच द्वारा किया गया भ्रष्टाचार को उजागर करती हुई राष्ट्रीय आरटीआई सदस्य बालाघाट द्वारा श्रीमती सुनीता पति तेजा लाल बसोने मुकाम पोस्ट कालीमाटी तहसील लांजी की सदस्य द्वारा मनोज कुमारबात्री राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी संरक्षक मध्य प्रदेश सिवनी कार्यालय में राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन को शपथ पत्र द्वारा भ्रष्टाचार उजागर करने हेतु किया आवेदन
राष्ट्रीय आरटीआई सदस्य श्रीमती सुनीता पति तेज लाल बसोने लोधी मुकाम पोस्ट कालीमाटी तहसील लांजी जिला बालाघाट मध्य प्रदेश के द्वारा शपथ पत्र बनवाकर आवेदन किया भ्रष्टाचार को उजागर करने हेतु डा ,मनोज कुमार बात्री राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी संरक्षक मध्य प्रदेश जिला शिवनी को
राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के उप राष्ट्रीय कार्यालय सिवनी जिला सिवनी मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार की पोल खोलने बाबत ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश के सभी जिला पंचायतों में एवं नगर परिषद में नगर पंचायतों में एवं नगर पालिका में मध्य प्रदेश की बालाघाट जिले की ग्राम पंचायत कालीमाटी का भ्रष्टाचार उजागर कार्यालय जनपद पंचायत लांजी के पदाधिकारियों भी शामिल होंगे इस भ्रष्टाचार की दर्द में श्रीमती सुनीता जी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत कालीमाटी की पूर्ण जानकारी इन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट नंबर दो ब्लॉक समन्वयक आवास शाखा जनपद पंचायत लांजी जिला कलेक्टर महोदय बालाघाट को श्रीमती सुनीता देवी द्वारा आवेदन किया गया था जिला कलेक्टर महोदय द्वारा भी जांच के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में नंबर 1 रामप्रसाद बहोने पिता लिखीराम स्वागत से निर्मित आवाज को पात्र बताकर वर्ष 2021 /22 मे स्वीकृत किया गया राशि 100000 30,000 वसूली योग्य है नंबर 2,,,अंतराम पिता सखाराम नार मोरे पुत्री शासकीय कर्मचारी शिक्षिका अपात्र है सचिव सरपंच द्वारा पात्र बताकर वर्ष 2021_22 मैं स्वीकृत स्वीकृत किया गया जिसकी राशि 115000 वसूली योग्य है मकान का स्लैब स्तर तक पूर्ण हुआ है नंबर 3,,,,,नैन बत्ती पति दशा राम द्वारा 10 X 42 फिट में पक्का आवास योजना के पात्र किया गया है जो उचित है शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि की इंदिरा आवास योजना में 5 लोगों के नाम निकाला है दो बार पहले किस ₹48500 दूसरी किस्त ₹59250 और तीसरी ₹75000 एक ही पात्रता हितग्राही के दाम से एक हितग्राही के नाम से इंदिरा आवास में दो बार पीएम आवास में एक पहली बार की किस्त 25000 रुपए राशि आ चुकी है और किसी को एक भी बार का लाभ नहीं मिला नंबर दो यह की 8 से 10 लोगों को मिला है यह योजना का लाभ और कुसमी नारनोरे के नाम से इंदिरा आवास योजना पास हुआ था लेकिन पट्टा बनाया एक ही जमीन का दुपट्टा बनाया इसी कारण से उसके मकान का ₹35000 आया था मकान नहीं बना इसलिए उसी पैसे सिर्फ मकान की रिपेयरिंग करवाई गई और बाद में पता चला कि उसके नाम से ₹75000 निकाल लिया सचिव ने और उसे पता भी नहीं हुआ तथा 40 से 50 डिसमिल का मकान बनाया गया है 42 पट्टा और सुसमी 1 भूमिहीन आदिवासी महिला है और उसके पति किशनलाल नार मोरे के नाम के नाम से पीएम आवास में नाम आया तो सचिव ने उसको अपात्र कर दिया जानकारी में बताया गया कि इंदिरा आवास बनाया गया है और ना ही बना है इंदिरा आवास और नाही पीएम का लाभ और बहुत सारे लोगों को दोनों योजना का लाभ दिया गया है नंबर तीसरा यह कि एक दो लोगों ने अपने ही पैसे से मकान बनाए हैं और बनाने से पहले बोले तो उनको सह सचिव ने जवाब दिया कि आप को नहीं मिलता है लाभ बाद में पता चला कि उनके नाम से ₹148000 निकाल लिए गए हैं यह पैसा अभी तक उस समय सरपंच एवं ग्राम सचिव ग्राम सहायक ग्राम पंचायत से अभी तक वसूल नहीं किया गया है ना ही उन्हें अभी तक किसी प्रकार का दंड दिया गया है श्रीमती सुनीता द्वारा बताया गया है कि करोड़ों का भ्रष्टाचार प्रधानमंत्री एवं इंदिरा आवास योजना के तहत किया गया है तथा किया जा रहा है जिसकी सूचना श्रीमती सुनीता सुनीता द्वारा जिला कलेक्टर को भी दी गई थी कलेक्ट्रेट ऑफिस द्वारा वसूली के आदेश पारित हो चुका है परंतु किससे वसूली होगी जिन्हें एक किस्त से दूसरी किस्त नहीं मिली या उनसे जो कि आवास योजना के अंतर्गत नहीं आते उनसे या तीसरा प्रथम किस्त के बाद यहां के सचिव द्वारा दूसरी तीसरी चौथी किस्त हजम किया गया है मानो सचिव महोदय से इसी सचिव द्वारा पूर्व में भी सरपंच द्वारा लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार घोटाला किया गया था वह किस से वसूल वसूल आ जाएगा।
शासन-प्रशासन द्वारा अभी तक क्यों बसूला नहीं किया गया इसका मतलब शासकीय पदाधिकारी भी इस भ्रष्टाचार की कड़ी में शामिल हो सकते हैं।
मैं मनोज कुमारबात्री राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी संरक्षक मध्य प्रदेश जिला बालाघाट के शासन प्रशासन के उच्च अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय से विनय करता हूं कि इस समाचार विज्ञप्ति के तहत मैं आपसे अनुरोध करता हूं ग्राम पंचायत कालीमाटी जनपद कार्यालय लांजी जिला बालाघाट के वर्तमान सचिव एवं पूर्व सरपंच सचिव की जांच करवा कर अपराधी होने पर पूरा पैसा वसूल कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके जिससे भविष्य में भ्रष्टाचार करने वाले लोग डरते रहें जय हिंद जय भारत आज दिनांक 3 12 2022
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.