ग्राम पंचायत में पेशा एक्ट चुनाव मे नवयुवक बनाया गया अध्यक्ष।
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर ---ग्राम पंचायतों में पेशा एक्ट के तहत आदिवासी ग्राम सभा अध्यक्ष चुना जाना है जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरापथरा में अनुसूचित जनजाति ग्राम सभा अध्यक्ष के चुनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है जिसमें 2 दावेदार रहे अध्यक्ष सुनील कुमार ध्रुव 68 व सुखनाथ सिंह पोर्ते को 21 मिला
ज्ञात हो कि पेसा एक्ट के तहत समस्त ग्राम पंचायतें जो पेशा एक्ट के अंतर्गत आते हैं उनमें ग्राम सभा के अध्यक्ष के रूप में अनुसूचित जनजाति के पुरुष अथवा महिला को अध्यक्ष बनाना अनिवार्य किया गया है जिसके अंतर्गत सुनील कुमार ध्रुव ग्राम पंचायत पंडरापथरा के ग्राम सभा अध्यक्ष सुनील कुमार ध्रुव चुने गए। उपस्थित रहे ग्राम सरपंच पूर्णिमा गंधर्व ,सचिव सुलेखा मरकाम, सरपंच प्रतिनिधि रामचंद गंधर्व,दिवान ध्रुव,
दिवान मरावी, रामसिंह ध्रुव,सरवन पोते, बहोरन प्रजापति,सरवन प्रजापति,संतोष ध्रुव,रामखिलावन यादव, देवकुमार रोजगार सहायक, तिरिथ मरावी पंच,ओमप्रकाश ध्रुव,चद्रीका पोते,समुदकुंवर ध्रुव,अनवर अंसारी,नासिर अंसारी, इलियास अंसारी, आनिश,कमल, रवि, राकेश, राम प्रसाद,दुजेन्द,मिथुन, एंव नवयुवक,महिलाओं का विशेष योगदान शसक्तत नवयुवक समिति पंडरा पथरा भी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.