कांग्रेस जनों ने माना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार
मोहम्मद अज़हर हनफी की रिपोर्ट
भाटापारा:- नगर पालिका परिषद भाटापारा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल करने के बाद शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि जो सफलता हमें मिलनी थी वह वांक्षित सफलता हमे नहीं मिली है कुछ कमियां रह गई थी जिन्हें आने वाले समय में मिल बैठकर दूर कर लिया जाएगा पर्यवेक्षक द्वय द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार शीघ्र ही नगर पालिका में नवीन पी. आई. सी का गठन किया जाएगा और कार्यों को संगठन के साथ मिलकर विचार विमर्श के साथ निर्णय लेकर अच्छे ढंग से किया जाएगा।
श्री अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का भी आभार माना कि उन्होंने प्रमोद दुबे एवं पंकज शर्मा जैसे अनुभवी पर्यवेक्षक भाटापारा भेजे। जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर भी ने भी बैठक ले सभी से उनकी मंशा जानी। सभी उपस्थित जनों ने एक संवेदनशील प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की प्रसंसा की एवं उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की साथ ही उनके कुशल संगठनात्मक नेतृत्व की को सराहा साथ ही जीत का श्रेय उनके कुशल संगठनात्मक नेतृत्व को दिया।
छाया विधायक सुनील माहेश्वरी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं की रणनीति से आज अध्यक्ष पद बचाने में पार्टी कामयाब रही है। छाया विधायक सुनील माहेश्वरी ने अंतिम समय में विधायक शिवरतन शर्मा के भरे गुब्बारे में पिन मार कर हवा निकाल दी । जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर द्वारा जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है शीघ्र ही जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्यवायी की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा है कि अनुसासन हीनता कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।























No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.