बिक्री हेतु दीगर राज्य महाराष्ट्र से अवैध रूप से शराब परिवहन कर रही 01 आरोपी महिला गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से 55 पौवा देशी दारू संतरी महाराष्ट्र निर्मित शराब कीमती 3850 रूपये जप्त।
अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा अवैध शराब बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु दिये गये सख्त निर्देश के परिपालन में दिनांक 02.01.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक महिला काले रंग की कपड़े के थैला में अवैध रूप से शराब रखकर गायत्री बस क्रमांक CG 08 M 0117 में बैठकर काकोड़ी महाराष्ट्र से छुरिया की ओर आ रही है कि सूचना पर थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक रामअवतार ध्रुव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना छुरिया से पुलिस स्टॉप रवाना कर वनोपज जांच नाका कल्लूबंजारी पहुँचकर ग्राम कोटवार श्रीमती श्यामाबाई एवं सुमित्रा ध्रुव के साथ रेड कार्यवाही करते हुए गायत्री बस क्रमांक CG 08 M 0117 को रोककर चेक करने पर बस के पीछे सीट में बैठी हुई महिला नाम जयंती बाई वैष्णव पति टीकम दास वैष्णव उम्र 58 साल निवासी ग्राम कल्लूबंजारी थाना छुरिया के कब्जे से एक काले रंग के कपड़े के थैला के अंदर रखे 55 देषी दारू संतरी महाराष्ट्र निर्मित शराब कीमती 3850 रूपये मिला उक्त शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी महिला को विधिवत् गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 02/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव, प्र0आर0 744 अफजल खान, आर0 1650 तिलक कंवर, म0आर0 934 कुसुम मिंज की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.