थाना छुईखदान पुलिस की त्वरित कार्यवाही
अपराध क्रमांक 02/23 धारा 354, 354क,294,506 भा.द.स.
महिला के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी संतोष राजपूत को गिफ्तार कर भेजा गया जेल
प्रार्थीया उम्र 27वर्ष ने आज दिनांक 02/01/23 को लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी की आज दिनांक 02/01/2023 को सुबह करीब 06.00 बजे अपने मकान के बाड़ी में बाथरूम जा रही थी उसी समय संतोष राजपूत प्रार्थीया को अश्लील बात बोलकर बेइज्जती करने के मंशा से उसके हाथ को पकड़कर छेड़खानी किया है मना करने पर अश्लील गाली गलौज कर उसके पति को जान से मारने की धमकी दिया है कि रिर्पोट पर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसके संबंध में माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के द्वारा महिला संबंधित संवेदनशील मामला होने से विवेचना हेतु महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश देकर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने जुर्म करना स्वीकार किया पश्चात आरोपी संतोष राजपूत पिता कृष्ण उर्फ खिस राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी खैरबना थाना छुईखदान जिला केसीजी छ.ग. को आज दिनांक 02/01/23 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान ,सउनि मुरली सिंह बघेल , आर दिलीप निषाद एवं मआर. झमित ठाकुर का महत्तवपूर्ण भुमिका रही ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.