अदम्य साहस के परिचायक ग्रामीणों को एसपी ने किया सम्मानित
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - नये वर्ष के एक दिन पहले नवगवा निवासी प्रीतम के घर में अज्ञात कारणों से लगे आग बुझाने में मदद करने वाले बीस ग्रामीणों को जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा आज प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।
इस संबंध में जांजगीर पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार गत 31 दिसंबर को थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम नवगवा निवासी प्रीतम के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर बलौदा पुलिस तत्काल मौके पर पहुची और आग लगने के संबंध में फायर बिग्रेड को सूचना देकर बुलाया गया। किंतु प्रीतम का घर बीच बस्ती एवं सकरी गली में होने के कारण फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंचा। यदि आग फैल जाती तो पूरे बस्ती में आग लगने की संभावना थी। उक्त व्यक्तियों द्वारा अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुये थाना बलौदा के स्टाफ के साथ मिलकर बाल्टी एवं अन्य संसाधनों का उपयोग करते हुये आग बुझाने में मदद की गई। आग बुझाने में मदद करने वाले अतुल साहू , मोका दास , पिन्टु साहू , राम यादव , दालू यादव , चंदन यादव , बिकु यादव , अजीत , भरत साहू , भीम यादव , सुखनंदन बरे , रमा यादव , राजू यादव , बीलु यादव , रमिश यादव , रूद्रनारायण , कारी बाई एवं परमानंद राठौर सभी निवासी नवगवां थाना बलौदा को प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.