दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता छछानपाहरी शुभारंभ के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की)
खुज्जी विधानसभा छछानपाहरी युवा संगठन मानस गान प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो अध्यक्षता अरुण यादव जिला पंचायत सदस्य,विशेष अथिति रोशन यादव,मोरध्वज साहू, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, भाटिया ने कहा जिस तरह आप लोगो ने आमंत्रण कार्ड में अयोध्या नगरी का उल्लेख किया है,उसी के अनुरूप ग्राम छछानपाहरी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का अनुसरण करते हुए,रामायण सम्मेलन के माध्यम से आप सभी श्री रामायण जी को आत्मसात करे अपने जीवन में अपने परिवार में समाज में जगत कल्याण का रास्ता बनाए,प्राणियों में विश्वास हो और यह ग्राम नित नए उन्नति और प्रगति की ओर बढ़े।दो दिवसीय मानस गान में हमे यह सीखने और समझने का अवसर प्राप्त होता है की इस मोह माया रूपी संसार में हमे एक दूसरे के परस्पर सहयोग के साथ रहना चाहिए और एक दूसरे को साथ देना चाहिए और एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहिए युवा संगठन ने यह कार्यक्रम आयोजित किया इससे प्रतीत होता है,इस गांव की युवा पीढ़ी समय के अनुरूप अपनी पीढ़ी को सनातन संस्कृति की भावना जागृत करने का बीड़ा उठाया है जो बधाई के पात्र हैं।मैं युवा पीढ़ी से आवाह्न करना चाहूंगा आप लोग ग्रामीण जनों को जो जिस योजना का हकदार व्यक्ति है,उसे उस योजना का लाभ मिले यह जवाबदारी युवा पीढ़ी की है।आप सभी ने कार्यक्रम में मुझे बुलाया मान दिया स्नेह दिया उसके लिए आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भंगी साहू, जीवराखान,बली,खोमन, टोपेश्वर,मोहित,ईश्वर,सोहन, दानी,रामदीन, खेदू राम,गंगा सिंह,किशोर यादव,सोनू,युवा संगठन समिति के समस्त सदस्य एवं छछानपाहरी ग्रामवासी उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज चौकी से शंशाक विश्व कर्मा की रिपोर्ट....
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.