सज्जाक खान नवीन जिला के.सी.जी के पहले जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष बनें तो नितिन भांडेकर को सचिव की जिम्मेदारी...
▪️ दो दशक से अधिक समय से अखबार के माध्यम से जनसेवा का प्रतिफल
▪️निर्विवाद निर्भिक निष्पक्ष पत्रकारिता का उपहार-आम सहमति से बने अध्यक्ष ।
▪️छुईखदान-यहां स्थित विश्राम गृह मे आयोजित नवीन जिला
खैरागढ़, छुईखदान , गंडई (केसीजी)। खैरागढ-छुईखदान-गंडई के समस्त पत्रकारों की एक आज दिनाँक को बैठक आहूत कर नवीन जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारीयो का चयन उपस्थित समस्त पत्रकारों की सहमति से संपन्न कर लिया गया जिसके तहत इस जिले के प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में गत दो दशक से अधिक समय से हरिभूमि के माध्यम से निर्विवाद निर्भिक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता कर जनसेवा करते आ रहे सज्जाक खान हरिभूमि छुईखदान के पत्रकार को आम सहमति से जिला अध्यक्ष के रूप में स्वीकार एवं चयन कर लिया गया है। जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर खैरागढ गंडई साल्हेवारा बाजार अतरिया सड़क अतरिया बुंदेली उदयपुर आदि से पधारे समस्त पत्रकार बंधुओं ने एक स्वर से श्री खान को अध्यक्ष पद पर चयनित किए जाने का एकतरफा समर्थन किया। जिसे लेकर क्षेत्र के पत्रकार कुनबे में हर्ष व्याप्त है। लोगों ने श्री खान के चयन को वाजिब बताते हुए कहा कि श्री सज्जाक खान के सर्वसम्मति से चयन को पत्रकारिता के जगत मे एक नए अध्याय की शुरूआत निरूपित किया गया है तथा उक्त संगठन से समाज को एक नई दिशा व संबल प्राप्त होना करार दिया है।
ज्ञात हो कि श्री खान गत दो दशक से अधिक समय से हरिभूमि के माध्यम से पत्रकारिता से जुड़कर समाज की सेवा कर रहे है,इस दौरे मे उन्होनें पत्रकारिता के अनेंको आयाम को पार किया,समाज की सेवा की,यह पहला अवसर होगा जब वे पत्रकारिता जगत मे कोई पद स्वीकार किए हैं। परन्तु इस बार साथी पत्रकारो के चयन पर अपना अध्यक्ष पद स्वीकार किए हैं।इस क्रम में विनोद नामदेव (गंडई) को कार्यवाहक अध्यक्ष, यतेंन्द्रजीत सिंह (खैरागढ)उपाध्यक्ष,व शैलेन्द्र तिवारी छुईखदान उपाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना (बाजार अतरिया)को महिला उपाध्यक्ष, नितिन कुमार भांडेकर(सचिव) राजू वैष्णव (सहसचिव)विश्वराज ताम्रकार (सहसचिव)याहिया नियाजी (संगठन सचिव )आलोक श्रीवास (खैरागढ) कोषाध्यक्ष व विनोद वर्मा खैरागढ को मिडिया प्रभारी तथा दीपक देशमुख (सबेरा संकेत छुईखदान) को मिडिया प्रभारी छुईखदान मनोनीत किया गया है जबकि आगे संगठन की संरचना आगामी बैठक में निर्णय अनुसार लिए जाने की संभावना है। ,उपरोक्त पत्रकारो को संगठन के माध्यम से समाज की सेवा के लिए आगे आने पर सुधिपाठकों सहित चैतेन्द्र तिवारी खैरागढ,रवि रजक गंडई,नीलम वैष्णव छुईखदान अनुराग तुर्रे खैरागढ़ को प्रेस क्लब का संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.