पिथौरा_खेल खेलने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है इसलिए हमेशा खेल खेलना चाहिए (आत्माराम यादव नगर पंचायत अध्यक्ष पिथौरा)
पिथौरा से लगे हुए ग्राम अठ्ठारहगुड़ी के पावन धरती में युवा क्रिकेट क्लब अठ्ठारहगुड़ी के बैनर तले ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभा को सामने लाने के लिए भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत पिथौरा के लोकप्रिय जन जन के चहेता युवा नगर अध्यक्ष आत्मा राम यादव के मुख्य आतिथ्य व भुपत मलिक वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा के अध्यक्षता तथा अरूण कुमार देवता विकास खंड नोडल अधिकारी साक्षरता विभाग पिथौरा, गौतम साहू उपाध्यक्ष साहू समाज कौड़िया परिक्षेत्र, शैलेन्द्र डड़सेना संयोजक राजनीतिक प्रकोष्ठ कौड़ियां परिक्षेत्र कलार समाज, महेंद्र डड़सेना कोषाध्यक्ष कलार समाज कौड़ियां परिक्षेत्र, वंशी लाल भोई सरपंच प्रतिनिधि, डिग्री लाल साहू सेवा निवृत्त प्रधान पाठक, दिनेश खालसा युवा नेता आदिवासी समाज, श्याम कुमार नायक सचिन, राजेश श्रीवास्तव कामेट्रेटर व पत्रकार, संतोष गुप्ता पत्रकार व कवि,उसद मलिक पंच विशेष अतिथि के उपस्थिति में किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आत्मा राम यादव ने कहा कि मेरा अपिल है कि खेल को खिलाड़ी खेल भावना से खेले और ऐसे खेल का परिचय दे कि औरो के लिए हम प्रेणना स्रोत बने और अपने टिम के लिए आदर्श बने।
प्रतियोगिता का पहला मैच डिपोपारा और सोनासिल्ली के मध्य खेला गया जिसमें डिपोपारा की टीम 32 रनों से विजयी घोषित हुई दूसरा मैच खुटेरी व गौरिया के बीच खेला गया जिसमें गौरिया विजयी रही तीसरा मैच छिबर्रा व गोपालपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोपालपुर विजयी रही चौथा मैच खैरखुटा व सरायपाली (अर्जुनी महाराजी) के मध्य खेला गया जिसमें सराईपाली विजयी रही ।
इस आयोजन को सफल बनाने में अजय यादव, शैलेश ठाकुर,टेकलाल डड़सेना, मनोज ठाकुर, विनोद मलिक, लाल बिहारी प्रधान, संदीप तिवारी, कमल किशोर साहू,मोहित, ऋषि, कमल, दुष्यंत, नवीन, खम्भन, देवेन्द्र का काफी योगदान है।
अन्त में अजय यादव ने सभी उपस्थित अतिथियों व खिलाड़ियों का समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.